Move to Jagran APP

World Entrepreneurs’ Day: जानिए, दुनिया के 10 सफल लोगों की कहीं 10 बड़ी बातें, जिनसे आपको भी मिलती है सीख

कई ऐसे लोग हुए जिन्होंने पर्दे के पीछे से काम किया और बहुत ऊँचे मुकाम तक पहुंच गए। ऐसे लोगों के कोट्स आपको प्रेरित करेंगे।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 21 Aug 2020 12:05 PM (IST)Updated: Fri, 21 Aug 2020 07:10 PM (IST)
World Entrepreneurs’ Day: जानिए, दुनिया के 10 सफल लोगों की कहीं 10 बड़ी बातें, जिनसे आपको भी मिलती है सीख

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। 21 अगस्त पूरी दुनिया में विश्व उद्यमी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन पूरी तरह से उद्यमशीलता, नेतृत्व और नवाचार के लिए समर्पित है। इस दिन दुनिया भर में उद्यमिता, नवाचार और नेतृत्व के बारे में जागरूकता पैदा कर सकते हैं। इस विशेष दिन पर हम उन लोगों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बहुत मुश्किल से अर्श से फर्श तक की दूरी तय की है। उन्होंने किस तरह से उपलब्धि और रचनात्मकता की ऊंचाइयों को छुआ है और बाकी लोग उनसे किस तरह सीख ले सकते हैं। कई ऐसे लोग हुए जिन्होंने पर्दे के पीछे से काम किया और बहुत ऊँचे मुकाम तक पहुंच गए। ऐसे लोगों के कोट्स आपको प्रेरित करेंगे। आइए जानते हैं, दुनिया के ऐसे बड़े लोगों की कही बातें, जिनसे बाकियों को भी सीख मिलती है... 

loksabha election banner

'मेरा लक्ष्य केवल एक कंपनी बनाना कभी नहीं था। कुछ ऐसा बनाना था जो वास्तव में दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव लाए'- मार्क जुकरबर्ग, संस्थापक, फेसबुक।

'मेरा मानना है कि अगर आप कुछ नया करने जा रहे हैं तो आपको गलत समझ में आने के लिए तैयार रहना होगा' - जेफ बेजोस, संस्थापक, अमेजन।

यह भी पढ़ें: Earn Money from Home: कोरोना की वजह से चली गई है नौकरी, तो घर बैठे ऐसे कर सकते हैं कमाई

'मुझे लगता है कि साधारण लोगों के लिए असाधारण होना संभव है' - एलन मस्क, संस्थापक, टेस्ला।

'यदि आप दृढ़ संकल्प के साथ और पूर्णता के साथ काम करते हैं, तो सफलता जरुर मिलेगी' - धीरूभाई अंबानी।

'मुझे विश्वास है कि जो सफल उद्यमियों को गैर-सफल लोगों से अलग करता है, उनमें से लगभग आधा शुद्ध दृढ़ता वाले हैं'- स्टीव जॉब्स, संस्थापक, एप्पल।

'आप फैशन के लिए व्यवसाय में नहीं आ सकते'- अजीम प्रेमजी, संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष, विप्रो।

'धीरे-धीरे, विचारधारा से विचारधारा बनती है, नीतियों की ओर अग्रसर होती है' - नंदन नीलेकणि, सह-संस्थापक, इन्फोसिस।

'आज, आप भारत में कुछ भी बना सकते हैं। यदि आप भारतीय उद्यमी हैं, तो आप दुनिया के किसी भी निवेशक के साथ बैठक कर सकते हैं।' - विजय शेखर शर्मा, संस्थापक, पेटीएम

उद्यमी को अपने समय की बड़ी चुनौतियों को अपने स्थान की उच्च-गुणवत्ता की समझ के साथ हल करना चाहिए। "- सचिन बंसल, संस्थापक, फ्लिपकार्ट

अपने दोस्त वॉरेन बफेट की तरह, मैं हर दिन कुछ नया करने के लिए विशेष रूप से भाग्यशाली महसूस करता हूं जो मुझे करना पसंद है। वह इसे 'टैप-डांसिंग टू वर्क' कहते हैं - बिल गेट्स, संस्थापक, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.