Move to Jagran APP

SBI के ग्राहक समय से पहले करा लें PAN से Aadhaar को लिंक, मार्च के बाद नहीं कर पाएंगे बैंकिंग

sbi pan aadhaar linking sbi के ग्राहक असुविधा से बचने के लिए मार्च के अंत से पहले अपने पैन को आधार कार्ड से (sbi PAN Aadhaar Linking) लिंक करा लें। ग्राहक अगर समय रहते ऐसा नहीं कर पाए तो उन्हें बैंकिंग सेवा में दिक्कत होगी।

By NiteshEdited By: Published: Tue, 22 Feb 2022 04:59 PM (IST)Updated: Wed, 23 Feb 2022 07:01 AM (IST)
SBI account holders to link their PAN with their Aadhaar before March end

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने खाताधारकों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए मार्च के अंत से पहले अपने पैन को आधार कार्ड से (sbi PAN Aadhaar Linking) जोड़ने की सलाह दी है। ग्राहक अगर समय रहते ऐसा नहीं कर पाए तो उन्हें बैंकिंग सेवा में दिक्कत होगी। एसबीआई ने हाल ही में ट्वीट किया, 'हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और बिना रुकावट बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें। बैंक ने आगे कहा कि 31 मार्च, 2022 तक आधार के साथ पैन नहीं जोड़े जाने को अमान्य माना जाएगा।

ऐसे करें पैन से आधार को लिंक

लिंक आधार सेक्शन पर क्लिक करें।

पैन, आधार नंबर और नाम भरें।

'लिंक आधार' विकल्प पर क्लिक करें और आपका पैन आधार लिंकिंग पूरा हो जाएगा।

क्रेडेंशियल भरने के बाद आईटी विभाग आधार डिटेल के बाद आपके नाम, जन्म तिथि और लिंग को मान्य करेगा। इसके बाद लिंकिंग का काम पूरा हो जाएगा।

कोविड -19 महामारी के कारण पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा कई बार बढ़ाई गई। मौजूदा समय सीमा 31 मार्च 2022 है। इस संबंध में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने भी बताया कि समय सीमा के बाद आधार से लिंक होने पर पैन निष्क्रिय हो जाएगा। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद को सूचित किया था कि 24 जनवरी, 2022 तक, 43.34 करोड़ से अधिक पैन को आधार से जोड़ा गया है। इस बीच एसबीआई ने हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी विशेष एफडी योजना की समय सीमा बढ़ा दी थी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI की WeCare विशेष fixed deposit scheme में अपनी बचत का निवेश करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2022 कर दी गई है।

यह योजना आम जनता के लिए लागू ब्याज दर से 0.8 प्रतिशत अधिक का ऑफर देती है। उदाहरण के लिए आम जनता के लिए पांच साल की एफडी पर ब्याज दर 5.50 प्रतिशत है, जो 15 फरवरी, 2022 से प्रभावी है। यदि कोई वरिष्ठ नागरिक विशेष योजना में जमा करता है, तो उन्हें 6.30 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.