Move to Jagran APP

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 6 अरब डॉलर की गिरावट, RBI ने जारी किया डेटा

आरबीआई ने देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर लेटेस्ट आंकडा जारी करते हुए बताया की देश का विदेशी भंडार 6 अरब डॉलर घटा है। अक्टूबर 2021 में देश का फॉरेंन रिजर्व सबसे ज्यादा था। इसके अलावा गोल्ड के रिजर्व में भी गिरावट आई है।

By Jagran NewsEdited By: Gaurav KumarPublished: Fri, 26 May 2023 08:47 PM (IST)Updated: Fri, 26 May 2023 08:47 PM (IST)
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 6 अरब डॉलर की गिरावट, RBI ने जारी किया डेटा
India's forex reserves drop by $6 billion, RBI releases latest data

नई दिल्ली, जेएनएन: विदेशी मुद्रा भंडार में दो सप्ताह से जारी तेजी पिछले सप्ताह थम गई। आरबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 19 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 6.052 अरब डालर की गिरावट रही और अब यह 593.477 अरब डालर रह गया है।

loksabha election banner

इस हफ्ते 600 अरब डालर के करीब पहुंचा था विदेशी मुद्रा भंडार

12 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.5 अरब डालर की वृद्धि के साथ 600 अरब डालर के करीब पहुंच गया था। अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डालर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

हालांकि, इसके बाद रुपये की गिरावट थामने के लिए आरबीआई की ओर से डालर की बिक्री के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी कमी दर्ज की गई थी।

गोल्ड के भंडार में भी गिरावट

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 19 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में 4.654 अरब डालर की गिरावट रही है। अब कुल एफसीए 524.945 अरब डालर रह गया है।

देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए की सबसे बड़ी हिस्सेदारी होती है। इसी तरह से पिछले सप्ताह स्वर्ण भंडार 1.227 अरब डालर घटकर 45.127 अरब डालर रह गया है।

आईएमएफ में डिपॉजिट भी घटी

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा में बीते सप्ताह 3.5 करोड़ डालर की गिरावट रही है। अब आईएमएफ के पास भारत की जमा राशि 5.13 अरब डालर रह गई है। 14 पैसे मजबूत हुआ रुपया विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार खरीदारी और घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के चलते भारतीय मुद्रा में मजबूती दर्ज की गई।

शुक्रवार को डालर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ 82.58 के स्तर पर बंद हुआ। मुद्रा बाजार के जानकारों का कहना है कि डालर इंडेक्स 104 के स्तर पर मजबूत बना हुआ है।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.