Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सोशल सेक्टर पर दिखेगा PM Gatishakti का प्रभाव, DPIIT ने की समीक्षा बैठक

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 03:14 PM (IST)

    PM Gatishakti National Master Plan पीएम गतिशक्ति एनएमपी प्लेटफॉर्म को लेकर DPIIT की ओर से एक बैठक की गई थी। इसमें पंचायती राज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डाक स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता जैसे मंत्रालयों से 35 अधिकारी शामिल हुए थे। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    DPIIT reviews progress made by social sector ministries

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान (NMP) अपनाने को लेकर सोशल सेक्टर के मंत्रालयों के साथ बैठक की। इस समीक्षा बैठक में डीपीआईआईटी ने एनएमपी पर जोर देते हुए कहा कि ये सोशल सेक्टर के प्रोजेक्ट और स्कीम्स को एकीकृत नियोजन और कार्यान्वयन में परिवर्तनकारी भूमिका निभा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Commerce and Industry Ministry) ने कहा कि स्कूलों, अस्पतालों, सर्विसेज और पब्लिक यूटिलिटी के प्रोजेक्ट की व्यापक मैपिंग जैसी परियोजनाओं बनाने और बेहतर निर्यण लेने के लिए होल गवर्नमेंट एप्रोच को अपनाया जा रहा है। इसके साथ कहा कि हमें लगता है कि सोशल सेक्टर के मंत्रालयों को देश की संपत्ति का बेहतर और पूरे विकास के लिए पीएम गतिशक्ति एनएमपी प्लेटफॉर्म को अपनाना चाहिए।

    वहीं, पब्लिक वेलफेयर की योजनाओं जैसे आंगनवाड़ी, स्कूल, हेल्थकेयर सेंटर्स और अस्पतालों तक पहुंच बढ़ाने के लिए एनएमपी का प्रभावशाली और नए तरीके से उपयोग किया जा रहा है।

    पीएम गतिशक्ति से बेहतर हुई परियोजनाएं

    बैठक में कई राज्यों की केस स्टडी को भी रखा गया था। उत्तर प्रदेश में एनएमपी प्लेफॉर्म से स्कूलों की योजना बनाने के लिए उपयोग होने वाले पहुंच पोर्टल को जोड़ दिया गया। गुजरात में आंगनवाड़ी की योजाना में, 5G और स्ट्रीट फर्नीचर की योजना के लिए एनएमपी प्लेटफॉर्म का उपयोग किया गया था।

    ये केंद्रीय मंत्रालय हुए शामिल

    इस बैंठक में पंचायती राज, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डाक, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता, उच्च शिक्षा, संस्कृति और आवास एवं शहरी मामलों सहित 14 मंत्रालयों से 35 वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया था।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें-

    Mastercard के एनएफटी प्रमुख Satvik Sethi ने छोड़ी कंपनी, इस्तीफे के बदले टोकन की पेशकश

    New Tax Regime: नई टैक्स व्यवस्था में सरकार ने खोला खजाना, करदाताओं को हो रहा इतना फायदा