Move to Jagran APP

आपका Aadhaar असली है या नकली, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

How To Check Your Aadhaar Card Genuine Or Fake आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी है। यदि मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो यूजर्स को नजदीक के स्थायी आधार केंद्र (पीएसी) पर जाना होगा।

By NiteshEdited By: Published: Thu, 12 Aug 2021 07:00 AM (IST)Updated: Thu, 12 Aug 2021 08:30 AM (IST)
आपका Aadhaar असली है या नकली, घर बैठे ऐसे लगाएं पता
आधार कार्ड असली है नकली, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। UIDAI आधार के साथ कई सेवाएं देता है, इनमें से एक ऐसी सुविधा भी है जिससे यह पता चलता है कि - आपका आधार असली है या नकली। UIDAI द्वारा जारी 12 अंकों की व्यक्तिगत पहचान संख्या देश के निवासियों की ओर से उनके बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय डेटा के आधार पर प्राप्त की जा सकती है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ये सुविधा है, आप जांच सकते हैं कि आपका आधार कार्ड नंबर वास्तविक है या नहीं। निवासी अक्सर अपने श्रमिकों की पहचान सत्यापित करने के लिए इस सेवा का उपयोग करते हैं।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

UIDAI के अनुसार, कोई भी उस ईमेल पते और मोबाइल नंबर को सत्यापित कर सकता है जो नामांकन के समय या नए आधार अपडेट के दौरान बताया गया है। आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी है। यदि मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, तो यूजर्स को नजदीक के स्थायी आधार केंद्र (पीएसी) पर जाना होगा।

यह भी पढ़ें: अब missed call करके भरवा सकते हैं LPG cylinder, मिस्ड कॉल के जरिये ही मिल जाएगा नया गैस कनेक्शन

कैसे पता करें कि आपका आधार असली है या नकली

स्टेप 1: आधिकारिक आधार वेबसाइट - resident.uidai.gov.in पर जाएं और 'आधार सत्यापन' सेवाओं का चयन करें।

स्टेप 2: आधार नंबर या वर्चुअल आईडी (VID) दर्ज करें।

स्टेप 3: दिए गए कैप्चा को दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें या टीओटीपी दर्ज करें।

स्टेप 4: ओटीपी दिए गए आधार नंबर या वीआईडी ​​के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

स्टेप 5: यदि आधार संख्या सही है तो आधार संख्या के साथ नाम, राज्य, आयु, लिंग आदि डिटेल के साथ एक नया पेज खुलेगा।

स्टेप 6: निकटतम स्थायी आधार केंद्र (पीएसी) पर ईमेल पता या जन्मतिथि सत्यापित करवाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ा जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.