Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News : अगले सप्ताह आ रहे 10 नए आईपीओ, GMP देख जरूर लगाना चाहेंगे पैसा ! चेक करें कौन करा सकता है ज्यादा फायदा

    आगामी कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में 10 नए आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) आने वाले हैं जिनमें 2 मेनबोर्ड और 8 एसएमई आईपीओ शामिल हैं। एसएमई आईपीओ में एनआईएस मैनेजमेंट और ग्लोबटियर इन्फोटेक जैसे नाम हैं जबकि मेनबोर्ड में एनलॉन हेल्थकेयर और विक्रान इंजीनियरिंग के इश्यू शामिल हैं। निवेशकों को इन आईपीओ की कीमतों और जीएमपी पर ध्यान देना चाहिए। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:12 PM (IST)
    Hero Image
    अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं 10 नए आईपीओ

    नई दिल्ली। अगले कारोबारी हफ्ते में 25 अगस्त से 29 अगस्त के दौरान शेयर बाजार में 10 नए IPO आने वाले हैं। इनमें केवल 2 मेनबोर्ड के IPO होंगे, जबकि बाकी 8 SME IPO होंगे। एसएमई आईपीओ में एनआईएस मैनेजमेंट, ग्लोबटियर इन्फोटेक, सत्व इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन, करंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स, ओवल प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग, एब्रिल पेपर टेक, स्नेहा ऑर्गेनिक्स और सुग्स लॉयड शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं मेनबोर्ड के आईपीओ में एनलॉन हेल्थकेयर और विक्रान इंजीनियरिंग के इश्यू शामिल हैं। आगे जानिए सभी आईपीओ की डिटेल और चेक करें सभी का GMP।

    NIS Management IPO

    • कब खुलेगा इश्यू - 25 अगस्त
    • कब होगा बंद - 28 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 105-111 रु
    • GMP - 7 रु
    • कैटेगरी - एसएमई

    Globtier Infotech IPO

    • कब खुलेगा इश्यू - 25 अगस्त
    • कब होगा बंद - 28 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 72 रु
    • GMP - 0
    • कैटेगरी - एसएमई

    Sattva Engineering Construction IPO

    • कब खुलेगा इश्यू - 26 अगस्त
    • कब होगा बंद - 29 अगस्त
    • प्राइस बैंड -70-75 रु
    • GMP - 15 रु
    • कैटेगरी - एसएमई

    Current Infraprojects IPO

    • कब खुलेगा इश्यू - 26 अगस्त
    • कब होगा बंद - 29 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 76-80 रु
    • GMP - 40 रु
    • कैटेगरी - एसएमई

    Vikran Engineering IPO

    • कब खुलेगा इश्यू - 26 अगस्त
    • कब होगा बंद - 29 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 92-97 रु
    • GMP - 18 रु
    • कैटेगरी - मेनबोर्ड

    ये भी पढ़ें - मोबाइल बिजनेस Microsoft को बेचने के बाद अब क्या करती है Nokia? दिवालिया नहीं हुई, बल्कि ऐसे बन गई ₹2 लाख करोड़ की कंपनी

    Anlon Healthcare IPO

    • कब खुलेगा इश्यू - 26 अगस्त
    • कब होगा बंद - 29 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 86-91 रु
    • GMP - 0
    • कैटेगरी - मेनबोर्ड

    Oval Projects Engineering IPO

    • कब खुलेगा इश्यू - 28 अगस्त
    • कब होगा बंद - 1 सितंबर
    • प्राइस बैंड - 80-85 रु
    • GMP - 0
    • कैटेगरी - एसएमई

    Abril Paper Tech IPO

    • कब खुलेगा इश्यू - 29 अगस्त
    • कब होगा बंद - 2 सितंबर
    • प्राइस बैंड - 61 रु
    • GMP - 0
    • कैटेगरी - एसएमई

    Snehaa Organics IPO

    • कब खुलेगा इश्यू - 29 अगस्त 
    • कब होगा बंद - 2 सितंबर
    • प्राइस बैंड - 115-122 रु
    • GMP - 18 रु
    • कैटेगरी - एसएमई

    Sugs Lloyd IPO

    • कब खुलेगा इश्यू - 29 अगस्त
    • कब होगा बंद - 2 सितंबर
    • प्राइस बैंड - 117-123 रु
    • GMP - 0
    • कैटेगरी - एसएमई

    नोट - यहां सभी आईपीओ के जीएमपी इंवेस्टरगेन के अनुसार हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)