नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप एफडी कराने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एण्ड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) की ओर से ग्राहकों को एफडी पर आकर्षक ब्याज दी जा रही है। इसके लिए पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा कई स्पेशल एफडी ऑफर की गई हैं, जिन पर अधिकतम 8.85 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है।

222 दिनों की स्पेशल एफडी पर ब्याज

पंजाब एण्ड सिंध बैंक की ओर से दी जाने वाली पीएसबी उत्कर्ष 222 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम में सामान्य नागरिकों को 8.00 प्रतिशत, वरिष्ठ नागिरकों को 8.50 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.85 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

300 दिनों की स्पेशल एफडी पर ब्याज

बैक की ओर से पीएसबी फैबुलस 300 दिनों की स्पेशल एफडी पर आम निवेशकों को 7.50 प्रतिशत, वरिष्ठ नागिरकों को 8.00 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागिरकों को 8.35 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

601 दिनों की स्पेशल एफडी पर ब्याज

पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा पीएसबी फैबुलस 601 दिनों की स्पेशल एफडी पर सामान्य निवेशकों को 7.00 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागिरकों को 7.85 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

1051 दिनों की स्पेशल एफडी पर ब्याज

बैंक द्वारा पीएसबी एसआरएसडी 1051 दिनों की स्पेशल एफडी लॉन्च की गई है, जिसमें निवेशकों को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ निवेशकों को 7.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

सामान्य एफडी पर ब्याज

पंजाब एण्ड सिंध बैंक की ओर से 7 दिनों से 10 तक की एफडी पर 2.80 प्रतिशत से लेकर 6.25 प्रतिशत की ब्याज दी रही है। इसमें सबसे अधिक 6.75 प्रतिशत की ब्याज दो साल से अधिक और तीन साल से कम की एफडी पर दी जा रही है।

 

Edited By: Abhinav Shalya