Move to Jagran APP

Quant investing: क्या होते हैं क्वांट फंड्स? Mutual Fund कैटेगरी में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निवेश का ये तरीका

What is Quant Fund क्वांट इन्वेस्टिंग में कई सारी इन्वेस्टिंग स्ट्रेटजी को शामिल किया जाता है। इसमें प्रोसेस पूरा ऑटोमेटेड होता है और निवेश के सारे निर्णय कंम्यूटर में पहले से ही तय इन्वेस्टिंग स्ट्रेटजी आधार ही लिए जाते हैं। (जागरण ग्राफिक्स)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Mon, 08 May 2023 06:00 PM (IST)Updated: Mon, 08 May 2023 06:06 PM (IST)
Quant investing: क्या होते हैं क्वांट फंड्स? Mutual Fund कैटेगरी में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निवेश का ये तरीका
What is Quant Fund? how its work and strategies

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में आपने म्यूचुअल फंड के बारे में जरूर सुना होगा। आमतौर पर ये दो प्रकार के होते हैं पहला एक्टिव म्यूचुअल फंड और दूसरा इंडेक्स फंड। लेकिन आज के समय में म्यूचुअल फंड की एक और कैटेगरी तेजी से उभर रही है, जिसका नाम है क्वांट फंड्स (Quant Funds)।

loksabha election banner

क्या होते हैं Quant Mutual Funds?

एक आम म्यूचुअल फंड स्कीम में एक मैनेजर होता है जो कि उस फंड के पूरे एसेट्स की खरीद-बिक्री को लेकर निर्णय लेता है। वहीं, Quant Mutual Fund थोड़ा अलग होता है। इस फंड में खरीदने और बेचने का निर्णय पूरा ऑटोमेटिक सिस्टम की मदद से लिया जाता है। हालांकि, क्वांट फंड्स में भी मैनेजर होता है और उसका काम केवल फंड की मॉनिटरिंग करना, पोर्टफोलियो को डिजाइन और ऑटोमेटिक सिस्टम बनाने तक ही सीमित रहता है।

क्वांट इन्वेस्टिंग (Quant Investing) एक टर्म है, जिसमें काफी सारी इन्वेस्टिंग स्ट्रेटजी को शामिल किया जाता है। ये हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग का हिस्सा है।

Quant Funds का प्रदर्शन

मौजूदा समय में क्वांट फंड्स का काफी नए हैं और इस प्रकार के अधिकतर फंड्स PMS और AIF के रूप मौजूद हैं। इस कारण लंबी अवधि में फिलहाल इसके रिटर्न को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल होगा।

वैश्विक तौर पर क्वांट फंड्स को मान्यता मिली हुई है और इनका साइज एक ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई है। भारत में अभी ये शुरुआती स्तर पर है।

Quant Funds इन्वेस्टिंग किन निवेशकों के लिए है?

क्वांट इन्वेस्टिंग में सिस्टम के आधार पर निवेश किया जाता है। इसमें लिया जाने वाला निर्णय फंड मैनेजर के पूर्वाग्रह से मुक्त होता है। हर क्वांट फंड एक खास प्रकार के निवेशकों के लिए बनाया जाता है। इस कारण किसी भी निवेशक को इसमें निवेशक करने से पहले फंड की पूरी इन्वेस्टिंग स्ट्रेटजी को समझ लेना चाहिए।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.