Move to Jagran APP

2 से 3 हफ्तों में करना चाहते हैं मोटी कमाई तो इन दो शेयरों में करें निवेश : एक्‍सपर्ट

शेयर बाजार बीते दो दिन से पटरी पर लौटा है। इससे पहले उसमें लगातार गिरावट देखी जा रही थी। लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही इसमें करेक्‍शन देखा गया और अब निवेशक ज्‍यादा उत्‍साह के साथ निवेश कर रहे हैं।

By Ashish DeepEdited By: Published: Sat, 12 Mar 2022 11:16 AM (IST)Updated: Sat, 12 Mar 2022 02:40 PM (IST)
शेयर बाजार में निवेश का अच्‍छा मौका आ रहा है। (Pti)

नई दिल्‍ली, नंदीश शाह। निफ्टी लगातार चौथे सत्र में 16630 के स्तर पर बंद हुआ। बीते चार सत्रों में निफ्टी 15671 से 16757 तक 1000 अंक से ज्‍यादा चढ़ गया है। निफ्टी के 5 और 11 डे ईएमए के ऊपर बंद होने के साथ ही शॉर्ट टर्म ट्रेंड तेज हो गया है। 16800 के स्तर की पर अपसाइड एक्‍सीलरेशन दिख रहा है। इसलिए, ट्रेडर के लिए सलाह है कि 16800 के स्तर के टार्गेट के साथ लॉन्ग करें। रेजिस्‍टेंस लगभग 17050 के स्तर पर मिलेगा। 16450 लेवल के स्टॉप लॉस के साथ Long किया जाना चाहिए।

loksabha election banner

इस हफ्ते निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स ने बेंचमार्क इंडेक्स को 4% की बढ़त के साथ पीछे छोड़ दिया। डेली चार्ट में निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स टूट गया है। लगातार चार दिनों के लिए एडवांस की संख्या में गिरावट आई है, जो मजबूती का संकेत देता है। हमें उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में स्मॉलकैप शेयरों का बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा।

यहां अगले 2-3 हफ़्तों के लिए सुझाव दिए गए हैं:

BUY IMFA (409):

HDFC सिक्‍योरिटीज ने इस हफ्ते IMFA को खरीदने की सलाह दी है। इसे 460 रुपये के टार्गेट से लिया जा सकता है। इसका स्‍टॉप लॉस 380 रुपये है। इस पर 12 फीसद रिटर्न आ सकता है। स्टॉक की कीमत 29 दिसंबर 2021 और 08 मार्च 2022 के ऊंचे स्तर से टूट गई है। स्टॉक का शॉर्ट टर्म ट्रेंड सकारात्मक है क्योंकि यह अपने 5, 20 और 50 दिन के ईएमए से ऊपर कारोबार कर रहा है। RSI (Relative Strength Index) और MFI (Money Flow Index) ऑसिलेटर्स को 60 से ऊपर रखा गया है, जो मौजूदा अपट्रेंड में मजबूती का संकेत देता है। प्लस DI माइनस डीआई से ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि एडीएक्स (Average Directional Index) लाइन 25 से ऊपर है, जो मौजूदा अपट्रेंड में गति को दर्शाता है।

BUY MAHARASHTRA SEAMLESS (542)

इसके अलावा HDFC सिक्‍योरिटीज ने MAHARASHTRA SEAMLESS को खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 600 रुपये का टार्गेट लेकर चल सकते हैं। इसमें स्‍टॉप लॉस 515 रुपये का है। जबकि रिटर्न 10 फीसद आ सकता है। स्टॉक की कीमत 03 फरवरी 2022 और 03 मार्च 2022 के उच्च स्तर से टूट गई है। RSI (Relative Strength Index) और MFI (Money Flow Index) ऑसिलेटर्स ने ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट देखा है, जो आने वाले दिनों में कीमतों में तेज बढ़ोतरी की प्रबल संभावना को दर्शाता है। प्लस डीआई माइनस DI से ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि एडीएक्स लाइन (Average Directional Index) ऊपर की ओर बढ़ने लगी है, आने वाले दिनों में स्टॉक की कीमत में तेजी आने की संभावना है।

(लेखक HDFC सिक्‍योरिटीज में टेक्निकल रिसर्च एनालिस्‍ट हैं। छपे विचार उनके निजी हैं। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्‍तीय सलाहकार की राय जरूर लें।)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.