Move to Jagran APP

United Spirits Share: तिमाही नतीजों के बाद लुढ़के इस कंपनी के शेयर, निवेशकों को हर स्टॉक पर तगड़ा नुकसान

United Spirits Share Price शेयर बाजार में आज जारी उथल-पुथल का असर कई शेयरों पर पड़ा है। यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर आज बुरी तरह लुढ़क गए। निवेशकों को हर शेयर पर तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। (जागरण फाइल फोटो)

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiPublished: Wed, 25 Jan 2023 03:11 PM (IST)Updated: Wed, 25 Jan 2023 03:11 PM (IST)
United Spirits Share: तिमाही नतीजों के बाद लुढ़के इस कंपनी के शेयर, निवेशकों को हर स्टॉक पर तगड़ा नुकसान
United Spirits shares fall near 6 percent post Q3 results

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। United Spirits Share Price: यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों में बुधवार को 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, क्योंकि कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की थी। बीएसई पर शुरुआती कारोबार में स्टॉक 4.31 प्रतिशत गिरकर 781.75 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह 4.35 प्रतिशत गिरकर 781.15 रुपये पर आ गया।

loksabha election banner

मंगलवार को एक नियामक फाइलिंग में, डियाजियो के स्वामित्व वाले शराब निर्माता यूनाइटेड स्पिरिट्स ने कहा कि 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 214 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 295 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कुल आय घटकर 6,631 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 8,917 करोड़ रुपये थी।

क्या है कंपनी की बैलेंस शीट

31 दिसंबर, 2022 को समाप्त नौ महीने की अवधि के लिए, बेंगलुरु स्थित कंपनी ने 1,023 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 632 करोड़ रुपये था। कुल आय अप्रैल-दिसंबर 2021-22 में 23,306 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 22,079 करोड़ रुपये रह गई।

शेयरों में तेज गिरावट

सुबह 10 बजे तक कंपनी के शेयर 4.71% गिरकर 778.25 रुपये पर आ गए थे। जबकि दो बजे के बाद शेयर वैल्यू लगभग 6 फीसद नीचे थी। दिन में अब तक कुल कारोबार की मात्रा इसके 30 दिन के औसत का 11.7 गुना रही। कंपनी पर नजर रखने वाले 26 विश्लेषकों में से 16 ने 'खरीद' रेटिंग बनाए रखी है, सात ने 'होल्ड' और तीन ने 'सेल' की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें-

Siddharth Sharma होंगे टाटा ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अपर्णा उप्पलुरी सीओओ नियुक्त

Maruti Suzuki के लिए गोल्डन रही दिसंबर तिमाही, रिकॉर्ड बिक्री के साथ मुनाफा हुआ दोगुना, शेयर में आया उछाल

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.