Move to Jagran APP

20 महीने के अंदर हुआ 16 हजार करोड़ रुपये की ब्लैक मनी का खुलासा

ब्लैक मनी पर कड़े रुख अपनानेवाली एनडीए सरकार की पहल के चलते मार्च 2014 से लेकर अब तक 16 हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का पता चला है जबकि इस दौरान 12 हजार करोड़ रुपये की परिसंपत्ति जब्त की गई।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2015 09:34 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। ब्लैक मनी पर कड़ा रुख अख्तियार करनेवाली एनडीए सरकार की पहल के चलते मार्च 2014 से लेकर अब तक 16 हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का पता चला है जबकि इस दौरान 12 हजार करोड़ रुपये की परिसंपत्ति जब्त की गई है। ये बात राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कही।

अधिया के मुताबिक, "2014-15 से 2015-16 के नवंबर तक आयकर विभाग ने अपने प्रवर्तनी पहलों के चलते 16 हजार करोड़ रुपये का पता लगाया है जबकि इस दौरान 12 हजार करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त की गई।"

अधिया ने कहा कि इन पहलों में अघोषित राशि के मामले में पाक-साफ होने के संबंध में 90 दिन की विशेष सुविधा शामिल है जिनके तहत 4,160 करोड़ रुपये से अधिक राशि का खुलासा हुआ ओर सरकार को महीने के अंत तक कर और दंड के तौर पर 2,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा कालाधन मामले में 12 करोड़ की संपत्ति जब्त