बैंक ऑफ बड़ौदा कालाधन मामले में 12 करोड़ की संपत्ति जब्त
बैंक ऑफ बड़ौदा की अशोक विहार शाखा से कथित छह हजार करोड़ रुपए का कालाधन विदेश भेजे जाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 12.52 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति और लग्जरी कारें बरामद की हैं।
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Sun, 13 Dec 2015 09:50 PM (IST)
नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा की अशोक विहार शाखा से कथित छह हजार करोड़ रुपए का कालाधन विदेश भेजे जाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 12.52 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति और लग्जरी कारें बरामद की हैं।
ईडी ने इस घपले के चार आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत की है। ईडी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि प्राथमिक जांच के बाद चार आरोपियों कमल कालरा, चंदन भाटिया, संजय अग्रवाल और गुरुचरण सिंह की संपत्ति जब्त की गई है। इसकी कुल कीमत 12.52 करोड़ रुपए है। जब्त की गई संपत्तियों में दिल्ली, गुड़गांव और राजस्थान में फ्लैट और भूखंड शामिल हैं। इसके अलावा मर्सीडिज बेंज, एलांत्रा और होंडा सिटी जैसी महंगी कारें भी जब्त की गई हैं। चारों आरोपियों को अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था।