सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Holiday: गुड़ी पड़वा के मौके पर 9 अप्रैल को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, इस हफ्ते तीन ही दिन चलेगा काम

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 10:54 AM (IST)

    9 अप्रैल यानी इस हफ्ते के आने वाले मंगलवार को देश के कई राज्यों में गुड़ी पड़वा के मौके बैंकिंग कामकाज नहीं होंगे। मंगलवार के बाद गुरुवार को ईद उल-फ़ित्र (Id-Ul-Fitr) के मौके पर भी बैंक हॉलिडे रहेगा। इसी हफ्ते महीने का दूसरा शनिवार भी पड़ेगा। कई राज्यों और शहरों में बैंक इस हफ्ते केवल तीन ही दिन खुलने वाले हैं।

    Hero Image
    Bank Holiday: गुड़ी पड़वा के मौके पर 9 अप्रैल को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बैंक से जुड़े किसी काम को निपटाने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है।

    9 अप्रैल यानी आने वाले मंगलवार को देश के कई राज्यों में गुड़ी पड़वा के मौके बैंकिंग कामकाज नहीं होंगे। मंगलवार के बाद गुरुवार को ईद उल-फ़ित्र (Id-Ul-Fitr) के मौके पर भी बैंक हॉलिडे रहेगा।

    इतना ही नहीं, इस हफ्ते महीने का दूसरा शनिवार भी पड़ेगा। इस वजह से बैंक में काम नहीं होगा। कुल मिलाकर इस हफ्ते भारत के कई राज्यों में केवल 3 ही दिन काम होगा।

    9 अप्रैल को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

    9 अप्रैल यानी आने वाले मंगलवार को गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना, मणिपुर, गोवा, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

    इन राज्यों में इस हफ्ते तीन दिन खुलेंगे बैंक

    भारत के सभी तो नहीं, लेकिन कुछ राज्यों में गुड़ी पड़वा के अलावा, ईद-उल-फित्र की वजह से गुरुवार को भी बैंकिंग कामकाज नहीं होगा।

    महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना, मणिपुर, गोवा, जम्मू और श्रीनगर में इस हफ्ते तीन ही दिन काम होगा।

    मालूम हो कि इस महीने दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक हॉलिडे रहने वाला है।

    ये भी पढ़ेंः Bank Holidays in April 2024: अप्रैल में इतने दिन नहीं खुलेंगे बैंक, फटाफट चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

    7 अप्रैल- 13 अप्रैल तक बैंकिंग शेड्यूल

    • 7 अप्रैल 2024- रविवार की छुट्टी
    • 8 अप्रैल 2024- वर्किंग डे
    • 9 अप्रैल 2024- गुड़ी पड़वा की छुट्टी
    • 10 अप्रैल 2024- वर्किंग डे
    • 11 अप्रैल 2024- ईद-उल-फित्र की छुट्टी
    • 12 अप्रैल 2024- वर्किंग डे
    • 13 अप्रैल 2024- महीने के दूसरे शनिवार के छुट्टी

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें