सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: त्योहारी सीजन में फिर धड़ाम हुए सोने-चांदी के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है आज का रेट

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 12:02 PM (IST)

    Sona Chandi Bhav Gold Silver Price Today 15 October सोने और चांदी के दामों में नरमी का सिलसिला जारी है। सोने के दाम में जबरदस्त गिरावटआई है जबकि चांदी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Gold Price Today: Check Latest Gold Silver Rates Today

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Silver Price Today: त्योहारी सीजन जैसे-जैसे अपने पीक की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सोने-चांदी (gold silver) के दाम भी लगातार नीचे आ रहे हैं। सोने के दाम में एक बार फिर से गिरावट हुई है, जबकि चांदी की कीमतों में भी आज नरमी देखी गई है। जो लोग सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है। खबर लिखे जाने तक गुडरिटर्न्स के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम घटकर 46,350 हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 22 कैरेट के 1 ग्राम सोने का दाम 4,635 रुपये और 100 ग्राम सोने का दाम 4,63,500 रुपये है। अगर 100 ग्राम के हिसाब से देखें तो सोने का पिछले रेट 4,69,500 रुपये था।

    Today Gold Silver Rates आपको बता दें कि साल की शुरुआत से ही दिल्ली में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही थी। इसका कारण यह है कि साल की शुरुआत में इक्विटी बाजारों में गिरावट आई, जिससे निवेशकों ने सोने में निवेश करना शुरू कर दिया। लेकिन बाद में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम डिमांड और डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने से सोने की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है। त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय खरीदारों के लिए यह एक अच्छी खबर है।

    आज कहां क्या है सोने का रेट

    • मुंबई में 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना कल के मुकाबले 550 रुपया कमजोर होकर 46,200 पर है।
    • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना कल के मुकाबले 600 रुपया नीचे आकर 50,400 पर है।
    • लखनऊ में 22 कैटेट 10 ग्राम गोल्ड 46,900 से घटकर 46,350 पर आ गया है, जबकि 24 कैटेट 10 ग्राम सोने का रेट 50,550 रुपये है।
    • जयपुर में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड 46,350 पर है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 50,550 रुपये में बिक रहा है।
    • पटना में 22 कैटेट 10 ग्राम गोल्ड 46,230 पर है जबकि 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 50,430 रुपये है।
    • बेंगलुरु में 22 ग्राम का 10 ग्राम सोना 46,250 रुपये जबकि 24 कैरेट का 10 ग्राम 50,450 रुपये का है।

    चांदी के दाम भी गिरे

    सर्राफा बाजार में चांदी के दामों में ठीक-थक गिरावट आई है। दिल्ली में एक किलो चांदी कीमत आज 55,300 रुपये है। मुंबई में भी एक किलो चांदी का दाम का रेट यही है।

    ये भी पढ़ें-

    FD Interest Rate: SBI ने अपने ग्राहकों को दिया दिवाली गिफ्ट, एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा

    वैश्विक चुनौतियों के बावजूद सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा भारत: आरबीआइ गवर्नर शक्तिकांत दास

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें