Move to Jagran APP

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने लगाई 300 अंकों की छलांग

वैश्विक बाजारों में छाई तेजी के असर से आज भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी का रूख देखा जा रहा है।मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में 1.8 फीसद तक तेजी आई थी और एशियाई बाजारों में भी तेजी का रूख था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 1.2-1.3

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Published: Mon, 05 Oct 2015 09:19 AM (IST)Updated: Mon, 05 Oct 2015 10:12 AM (IST)
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने लगाई 300 अंकों की छलांग

मुंबई। वैश्विक बाजारों में छाई तेजी के असर से आज भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी का रूख देखा जा रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 1.2-1.3 फीसद तक की बढ़त नजर आ रही है।फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 301 अंक यानि 1.17 फीसद की मजबूती के साथ 26,522 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 84 अंक यानि 0.7 फीसद बढ़कर 7,880 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बाजार में दिग्गजों के साथ मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर भी बढ़त दिखा रहे हैं।

loksabha election banner

सेक्टर के हिसाब से देखें तो बैंक निफ्टी 1.43 फीसद की तेजी पर है और सर्विस सेक्टर में 1.58 फीसद का उछाल आया है। इंफ्रा और आईटी सेक्टर 1.30 फीसद से ज्यादा की तेजी दिखा रहे हैं। पीएसयू बैंक 1.20 फीसद और रियल्टी सेक्टर 1.14 फीसद की मजबूती दिखा रहे हैं।

टाटा मोटर्स 4.53 फीसद उछला है और एचडीएफसी 2.83 फीसद ऊपर है। टीसीएस में 2.77 फीसद और अदानी पोर्ट्स में 2.46 फीसद की तेजी हुई है। आईसीआईसीआई बैंक 2.23 फीसद मजबूत है। एलएंडटी और एनटीपीसी में 1.83 फीसद से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

गिरने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी 1.88 फीसद टूटा है। एचसीएल टेक में 1.73 फीसद की कमजोरी बनी हुई है। डॉ रेड्डीज 1.15 फीसद नीचे है और ओेनजीसी में करीब 1 फीसद की गिरावट है। कोल इंडिया में 0.41 फीसद की गिरावट है और आइडिया सेल्युलर में 0.37 फीसद की कमजोरी दिख रही है।

बीएसई मिडकैप में रेस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज, श्रेई इंफ्रा, एचटी मीडिया, केआरबीएल और पीटीसी इंडिया फाइनेंस में 9.15-2.65 फीसद की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं गिरने वाले मिडकैप शेयरों में यूपीएल, ट्रैंट, धानुका एग्रीटेक, एम्टेक ऑटो और स्टैनचार्ड आईडीआर में 2.36-1.6 फीसद की गिरावट दर्ज की जा रही है।

एशियाइ बाजारों की मजबूत शुरुआत

आज एशियाइ बाजारों में भी तेजी का रूख देखने को मिल रहा है और सभी बड़े इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का प्रमुख इंडेक्स निक्केइ 200 अंकों की तेजी के साथ 16,473 के स्तर पर है। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 400 अंकों की तेजी के साथ 22,000 के स्तर पर है। साथ ही दक्षिण कोरिया और ताइवान के बाजारों में भी एक फीसद से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

अमेरिकी बाजारों में छाई तेजी

अमेरिकी बें्क इंडेक्स डाओ जोंस 1.36 फीसद की तेजी के साथ 200.36 अंक बढ़कर 16,472 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नैस्डेक 1.36 फीसद चढ़कर 16,472 पर बंद हुआ। जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 27.54 अंक यानी 1.43 फीसद की बढ़त के साथ 1,951 पर बंद हुआ है।

रुपये में 26 पैसे का उछाल

आज डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार उछाल देखा जा रहा है। 1 डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की तेजी के साथ 65.25 पर खुला है। शुक्रवार को रुपया 65.51 पर बंद हुआ था।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.