Move to Jagran APP

SBI Pension Seva: पेंशनर्स सिर्फ कुछ क्लिक्स में यहां से जान सकते हैं पेंशन से जुड़ी सभी जानकारियां, यह है प्रक्रिया

SBI Pension Seva एसबीआई ने हाल ही में पेंशनर्स के लिए एक स्पेशल वेबसाइट भी लॉन्च की है। इसका नाम है- एसबीआई पेंशन सेवा (SBI Pension Seva)। यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां एसबीआई पेंशनर्स लॉग-इन कर सकते हैं और अपनी पेंशन से जुड़ी जानकारी तत्काल प्राप्त कर सकते हैं।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 06:44 PM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 07:39 AM (IST)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया PC : Reuters

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सभी पेंशनर्स को लगातार पेंशन प्राप्त करते रहने के लिए हर साल नवंबर महीने में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की आवश्यकता होती है। एसबीआई पेंशन खाता धारक दिसंबर के अंत तक बैंक ब्रांचों पर या ऑनलाइन माध्यम से अपना लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) जमा करा सकते हैं। यहां पेंशनर्स लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने के चार तरीके हैं। मैन्युअल सबमिशन, एसबीआई ब्रांच पर डिजिटल सबमिशन, उमंग एप के जरिए ऑनलाइन सबमिशन या आधार सेवा केंद्र अथवा सिटिजन सर्विस सेंटर्स जाकर लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट कराया जा सकता है।

एसबीआई ने हाल ही में  पेंशनर्स के लिए एक स्पेशल वेबसाइट भी लॉन्च की है। इसका नाम है- एसबीआई पेंशन सेवा (SBI Pension Seva)। यह एक ऐसी वेबसाइट है, जहां एसबीआई पेंशनर्स लॉग-इन कर सकते हैं और अपनी पेंशन से जुड़ी जानकारी तत्काल प्राप्त कर सकते हैं।

वेबसाइट पर मिल रही ये सेवाएं

1. यहां से एरियर कैलकुलेशन शीट्स डाउनलोड कर सकते हैं।

2. यहां से पेंशनस्लिप/फॉर्म 16 डाउनलोड कर सकते हैं।

3. यहां से पेंशन प्रोफाइल डिटेल्स पता कर सकते हैं।

4. यहां निवेश संबंधि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

5. यहां से लाइफ सर्टिफिकेट स्टेटस जान सकते हैं।

6. यहां से ट्रांजेक्शन डिटेल्स जान सकते हैं।

पेशनर्स को ये लाभ भी मिलेंगे

1. पेंशन पेमेंट डिटेल्स के साथ मोबाइल फोन पर एसएमएस अलर्ट

2. ई-मेल के जरिए पेंशन स्लिप

3. एसबीआई की किसी भी ब्रांच में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की सुविधा

4. ब्रांचों पर जीवन प्रमाण सुविधा

5. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स

इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1. सबसे पहले यूजर आईडी क्रिएट करें।

स्टेप 2. अब अपना पेंशन अकाउंट नंबर दर्ज करें।

स्टेप 3. अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।

स्टेप 4. पेंशन देने वाली शाखा का ब्रांच कोड दर्ज करें।

स्टेप 5. ब्रांच को सबमिट की हुई ई-मेल आई रजिस्टर्ड करें।

स्टेप 6. एक नया पासवर्ड दर्ज करें। अब पासवर्ड को कन्फर्म करें।

यह भी पढ़ें: लोकल फॉर दिवाली को सफल बनाने में जुटे सभी मंत्रालय, स्थानीय कारीगरों के नंबर तक ट्विटर पर मुहैया कराए जा रहे


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.