नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel Price Today: तेल वितरक कंपनियों द्वारा रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। आज भी राष्ट्रीय स्तर पर कीमतें स्थिर बनी हुई हैं और उनमें कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। दिल्ली, चडीगढ़, हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई में दाम जस के तस बने हुए हैं।
आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव पिछले साल मई 2022 में हुआ था। उस समय केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटाई थी।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
- नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.93 रुपये और डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.78 रुपये और डीजल 93.99 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- चडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल डीजल के दाम आप एक क्लिक पर आसानी से चेक कर सकते हैं। (How to check diesel petrol price daily) इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, RSP डीलर कोड 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा। बीपीसीएल के ग्राहकों को RSP डीलर कोड लिखकर 9223112222 पर भेजना होगा। एचपीसीएल के ग्राहकों को HPPrice लिखकर डीलर कोड लिखकर 9222201122 पर भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
Vodafone-Idea के बकाए ब्याज को इक्विटी में बदलने की मंजूरी, तय हुई सरकार की हिस्सेदारी