Move to Jagran APP

LPG Gas Cylinder: फिर बढ़े नॉन सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर के दाम, जानिए अब कितनी देनी होगी कीमत

घरेलू गैस के दामों में एक बार फिर इजाफा हो गया है। आज यानी 4 फरवरी से उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। इस बार 25 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं।

By NiteshEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 09:01 AM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 06:36 PM (IST)
LPG Gas Cylinder: फिर बढ़े नॉन सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर के दाम, जानिए अब कितनी देनी होगी कीमत
LPG Cylinder Price Hiked By Rs 25 per cylinder

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हाल के कुछ माह में महंगाई दर में काफी अधिक वृद्धि देखने को मिली है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू गैस के दामों में एक बार फिर इजाफा हो गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक आज यानी 4 फरवरी से उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। इस बार 25 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं। इसके लिए दिल्ली में 719 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 745.50 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 710 और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलेंडर देना होगा। 

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: DakPay app के जरिये PPF खाते में जमा कर सकते हैं पैसा, जानिए तरीका

हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं। इस बार एक फरवरी को व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन घरेलू गैस के दामों में बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन आज इसके दाम भी दाम छह रुपये प्रति सिलिंडर घट गए हैं।

यह भी पढ़ें: Credit Card Statement आए तो आपको जरूर चेक कर लेनी चाहिए ये पांच चीजें

अमूमन ऐसा होता है कि कंपनिया प्रत्‍येक माह की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं और उनकी जानकारी भी सार्वजनिक करती हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। सिर्फ 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ, लेकिन 14 किलोग्राम वाले का दाम यथावत रहा है।

यह भी पढ़ें: बैंक के नाम से आने वाली फर्जी कॉल की कैसे करें पहचान, क्या है बचने का तरीका, जानिए

19 किलोग्राम वाले Commercial Gas सिलेंडर की नई कीमत

Delhi में 1533.00

Kolkata में 1598.50

Mumbai में 1482.50

Chennai में 1649.00 

यह भी पढ़ें: PPF के बंद पड़े खाते को कैसे करें चालू, बहुत आसान है यह प्रक्रिया

1 फरवरी को बदलाव के बाद क्या थी कीमत

Delhi 1539.00

Kolkata 1604.00

Mumbai 1488.00

Chennai 1654.50

14 किलोग्राम वाले सिलेंडर के पुराने दाम

January 1, 2021

Delhi 694.00

Kolkata 720.50

Mumbai 694.00

Chennai 710.00

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.