Leave Encashment: क्या होता है लीव इनकैशमेंट? किस तरह छुट्टियों के बदले पैसा देती हैं कंपनियां

नियम के अनुसार सिक लीव और कैजुअल लीव को आप एक कैलेंडर ईयर में इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बाद ये अपने-आप समाप्त हो जाती हैं। वहीं आप अर्न्ड लीव और प्रिवलेज लीव का Encashment करा सकते हैं। (फाइल फोटो)।