Move to Jagran APP

25 जुलाई 1990 को 1,000 अंक पर था सेंसेक्स, अब पार किया 60,000 का आंकड़ा, जानिए तब से लेकर अब तक सफर

पिछले कुछ वर्षों में इंडेक्स ने कई रिकॉर्ड स्तरों को पार किया। इंडेक्स पहली बार 6 फरवरी 2006 को 10000 अंक पर पहुंचा था। 29 अक्टूबर 2007 को इसने 20000 के स्तर को पार किया फिर 4 मार्च 2015 को बेंचमार्क ने 30000 के अंक को छुआ।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 24 Sep 2021 03:21 PM (IST)Updated: Fri, 24 Sep 2021 03:21 PM (IST)
Journey of Sensex From 1000 mark on July 25 1990 to 60000 in over 31 years

नई दिल्ली, पीटीआइ। सेंसेक्स के लिए 25 जुलाई 1990 को 1,000 के अंक से लेकर शुक्रवार को पहली बार 60,000 अंक तक पहुंचने तक यह ऐतिहासिक और यादगार यात्रा रही है। सेंसेक्स को 1,000 के स्तर से 60,000 के स्तर तक पहुंचने में 31 साल से थोड़ा अधिक समय लगा है।

loksabha election banner

पिछले कुछ वर्षों में इंडेक्स ने कई रिकॉर्ड स्तरों को पार किया। इंडेक्स पहली बार 6 फरवरी 2006 को 10,000 अंक पर पहुंचा था। 29 अक्टूबर 2007 को इसने 20000 के स्तर को पार किया, फिर 4 मार्च, 2015 को बेंचमार्क ने 30,000 के अंक को छुआ। बीएसई बेंचमार्क 23 मई, 2019 को 40,000 तक पहुंच गया। 21 जनवरी, 2021 को यह 50,000 अंक तक पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

दिलचस्प बात यह है कि 2021 में ही इसने 50,000 के स्तर और 60,000 के स्तर को छू लिया, जबकि इस बीच COVID-19 से अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा। 1992 में हर्षद मेहता घोटाला देखने से लेकर 1993 में मुंबई और बीएसई की इमारत में विस्फोट, कारगिल युद्ध (1999), संयुक्त राज्य अमेरिका और भारतीय संसद में आतंकी हमले (2001), सत्यम घोटाला, वैश्विक वित्तीय संकट, विमुद्रीकरण, पीएनबी घोटाला और COVID- बीएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान द्वारा शुक्रवार को ट्वीट किए गए "जर्नी ऑफ सेंसेक्स" पर एक स्लाइड का सुझाव आया जिसमें बाजार ने पिछले कुछ वर्षों में कई अनिश्चितताओं का सामना किया है।

यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

वैश्विक बाजारों में कमोडिटी बूम, वैश्विक तरलता, COVID-19 वैक्सीन अप्रूवल और टीकाकरण कार्यक्रम के रोलआउट के साथ कई वजहों से बाजार में तेजी आई। बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स इस साल अब तक 25 फीसद से ज्यादा चढ़ा है। इस साल अगस्त में शेयर बाजार कई नई ऊंचाईयों पर पहुंचा। बीएसई का बेंचमार्क पिछले महीने 9 फीसद से ज्यादा चढ़ा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.