Move to Jagran APP

Jio Platforms को चार निवेशकों से प्राप्त हुए 30,062 करोड़ रुपये, जानें पूरा ब्योरा

Reliance देश की सबसे नई टेलीकॉम कंपनी Jio की 25.09 फीसद हिस्सेदारी 11 निवेशकों को 117588.45 करोड़ रुपये में बेच चुकी है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Sat, 11 Jul 2020 05:48 PM (IST)Updated: Sat, 11 Jul 2020 05:56 PM (IST)
Jio Platforms को चार निवेशकों से प्राप्त हुए 30,062 करोड़ रुपये, जानें पूरा ब्योरा
Jio Platforms को चार निवेशकों से प्राप्त हुए 30,062 करोड़ रुपये, जानें पूरा ब्योरा

मुंबई, पीटीआइ। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जानकारी दी है कि Jio Platforms को चार निवेशकों से 30,062 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। कंपनी को 6.13 फीसद की हिस्सेदारी की बिक्री के एवज में ये रकम हासिल हुई है। रिलायंस ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसके डिजिटल प्लेटफॉर्म की 6.13 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री के लिए उसे L Catterton, The Public Investment Fund, Silver Lake और General Atlantic 30,062 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इससे पहले कंपनी को 9.99 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री के लिए फेसबुक से 43,574 करोड़ रुपये की राशि हासिल हो चुकी है। 

loksabha election banner

Reliance देश की सबसे नई टेलीकॉम कंपनी Jio की 25.09 फीसद हिस्सेदारी 11 निवेशकों को 1,17,588.45 करोड़ रुपये में बेच चुकी है। 

(यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी बने दुनिया के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति, वॉरेन बफे को पीछे छोड़ा) 

रिलायंस ने सात जुलाई को जानकारी दी थी, ''Jio Platforms Ltd ने Jaadhu Holdings को इक्विटी शेयर आवंटित कर दिए हैं। इसके साथ ही Jaadhu Holdings के पास Jio Platforms Ltd के 9.99 फीसद इक्विटी शेयर हो गए हैं।''  

उल्लेखनीय है कि Jaadhu Holdings दिग्गज सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। 

रिलायंस ने जानकारी दी है कि एल कैटरटन की इंटरसेलर प्लेटफॉर्म होल्डिंग्स ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 0.39 फीसद हिस्सेदारी के लिए 1,894.50 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसी तरह पब्लिक इंवेस्टमेंट फंड ने 2.32 फीसद स्टेक के लिए 11,367 करोड़ रुपये दिए हैं। वहीं, सिल्वर लेक से जुड़ी इकाइयों SLP Redwood Holdings Pte Ltd and SLP Redwood Co-Invest (DE) ने 10,202.55 करोड़ रुपये में 2.08 फीसद हिस्सेदारी खरीदी है।  

वहीं, General Atlantic Singapore JP Pte Ltd ने 6,598.38 करोड़ रुपये में जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.34 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.