Move to Jagran APP

IRCTC Tour Package: सावन महीने में इन टूरिस्ट स्थलों पर जा सकते हैं घूमने, जानिए पैकेज से जुड़े सभी डिटेल

IRCTC DWARKA SOMANATH SHRAVAN SPECIAL YATRA (WZBD 307 ) के नाम से पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत यात्री Bharat Darshan Special Tourist Train नामक ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। भारत दर्शन विशेष टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से की जा सकती है।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 13 Aug 2021 12:55 PM (IST)Updated: Sat, 14 Aug 2021 08:07 AM (IST)
IRCTC Tour Package: सावन महीने में इन टूरिस्ट स्थलों पर जा सकते हैं घूमने, जानिए पैकेज से जुड़े सभी डिटेल
IRCTC SHRAVAN SPECIAL JYOTIRLINGA FOR SOMNATH DWARKA SPECIAL

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IRCTC DWARKA SOMANATH SHRAVAN SPECIAL YATRA (WZBD 307 ) के नाम से पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत यात्री "Bharat Darshan Special Tourist Train" नामक ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। पैकेज में 6 रात और 7 दिन के लिए यात्रा का ऑफर है। IRCTC कहना है कि "भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन", देश के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को कवर करते हुए सबसे किफायती दर में टूर पैकेजों ऑफर कर रही है। भारत दर्शन विशेष टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से की जा सकती है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

बोर्डिंग पॉइंट और डीबोर्डिंग पॉइंट: Solapur - Kurduwadi - Daund - Pune - Chinchawad - Lonavala - Kalyan - Vasai Road - Palghar - Dahanu Rd - Surat

कौन से डेस्टिनेशन होंगे कवर: Dwarka - Somanath –- Statue of Unity (Kevadia)

कब से शुरू होगी यात्रा: दिनांक: 16.08.2021 से 22.08.2021 (6 रात/7 दिन)

स्टेशन/प्रस्थान का समय: Solapur 21:00 बजे (रात 9 बजे)

यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

क्लास- SL & 3Tier AC

खाने में क्या रहेगी सुविधा: सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि का भोजन

कितना आएगा खर्च

भारत दर्शन टूर पैकेज की कीमत स्टैण्डर्ड क्लास 6615/- रुपये प्रति व्यक्ति

कम्फर्ट क्लास 8085/- प्रति व्यक्ति

पैकेज में क्या रहेगा शामिल

रात्रि विश्राम/सुबह फ्रेश होने की सुविधा

शुद्ध शाकाहारी भोजन

दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए पर्यटक बसें

प्रत्येक कोच (बिना हथियारों के) के लिए सुरक्षा व्यवस्था

ट्रेन में एक आईआरसीटीसी अधिकारी ट्रेन अधीक्षक के रूप में

SIC के आधार पर नॉन एसी रोड ट्रांसफर।

यात्रा बीमा।

यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक

पैकेज में क्या शामिल नहीं रहेगा

दवाएं

स्मारकों के लिए प्रवेश शुल्क

टूर गाइड की सेवा

यह भी पढ़ें: इन बैंकों के ग्राहक बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानिए कैसे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.