Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी खबर: HDFC Bank की ऑनलाइन बैंकिंग, बिल पे और मोबाइल बैंकिंग ठप! यूजर्स कर रहे शिकायत, आप भी करें चेक

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 12:38 PM (IST)

    एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Digital Payment) के ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग बिल भुगतान और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं में समस्याएँ आ रही हैं। यह दिक्कत सुबह लगभग 8.45 बजे शुरू हुई जिसकी शिकायतें सुबह 10.30 बजे चरम पर थीं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार अब शिकायतों में कमी आई है लेकिन कुछ उपयोगकर्ता अभी भी समस्याओं की रिपोर्ट कर रहे हैं। ग्राहक ऑनलाइन सेवाओं में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

    Hero Image
    एचडीएफसी बैंक की कई सेवाएं हो गईं ठप्प

    नई दिल्ली। अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Digital Payment) के ग्राहक हैं, तो हो सकता है कि आप भी ऑनलाइन बैंकिंग, बिल पे या मोबाइल बैंकिंग में समस्या का सामना कर रहे हों। दरअसल एचडीएफस बैंक की इन तीनों में सर्विसेज में दिक्कत आ रही है। ये दिक्कत सुबह करीब पौने 9 बजे से आनी शुरू हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाउनडिटेक्टर के अनुसार करीब साढ़े 10 बजे इन दिक्कतों की रिपोर्ट पीक पर पहुंची और उसके बाद शिकायतों में कमी आई। मगर कुछ यूजर्स अब भी शिकायत कर रहे हैं। कस्टमर्स ऑनलाइन बैंकिंग, बिल पे या मोबाइल बैंकिंग में दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं।

    ये रहा शिकायत का ग्राफ

    ये भी पढ़ें - Income Tax Return: नौकरी के साथ शेयर बाजार से भी हुई है कमाई, तो कौन सा ITR फॉर्म आपके लिए सही? 

    14 सितंबर के लिए क्या दी थी जानकारी

    बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने 14 सितंबर के लिए कुछ सर्विसेज ठप रहने की जानकारी दी थी। मगर उन सभी सेवाओं के बंद रहने का समय रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक का था। हालांकि दिक्कत उसके बाद भी आई है।

    किन सेवाओं के बंद रहने की दी थी जानकारी

    • एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग पर ऑफर टैब
    • एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर म्यूचुअल फंड
    • एचडीएफसी नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड रिडेम्पशन
    • एचडीएफसी नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर डीमैट अकाउंट ट्रांजेक्शन

    क्यों बंद रहीं सर्विसेज

    बैंक ने शेड्यूल मैंटेनेंस की वजहों से इन सेवाओं के ठप रहने की जानकारी दी थी। एचडीएफसी समेत बाकी बैंक भी अकसर शेड्यूल मैंटेनेंस के कारण कई सेवाएं बंद रहने की जानकारी देते हैं।

    सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक

    भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक है, जो अपनी मार्केट कैपिटल, ब्रांच नेटवर्क और रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग में मजबूत प्रदर्शन के कारण लगातार टॉप पर बना हुआ है। भारत के अन्य प्रमुख निजी बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं।