Move to Jagran APP

GST Collection: जून में 90,917 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह, मई के मुकाबले उल्लेखनीय वृद्धि

GST Collection in June आलोच्य माह में IGST के रूप में सरकार को 40302 करोड़ रुपये की आय हुई।

By Ankit KumarEdited By: Published: Wed, 01 Jul 2020 12:39 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2020 06:49 PM (IST)
GST Collection: जून में 90,917 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह, मई के मुकाबले उल्लेखनीय वृद्धि
GST Collection: जून में 90,917 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह, मई के मुकाबले उल्लेखनीय वृद्धि

नई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोना संकट के बीच जून में माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह 90,917 करोड़ रुपये पर रहा। इससे पहले मई में जीएसटी कलेक्शन 62,009  करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं, अप्रैल में सरकार को जीएसटी के जरिए 32,294 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। जून में सकल जीएसटी कलेक्शन में से सीजीएसटी के रूप में सरकार को 18,980 रुपये की आमदनी प्राप्त हुई। वहीं, एसजीएसटी के माध्यम से सरकार ने 23,970 करोड़ रुपये जुटाए। वहीं, आईजीएसटी के रूप में सरकार को 40,302 करोड़ रुपये की आय हुई।  

loksabha election banner

सालाना आधार पर देखा जाए तो जीएसटी कलेक्शन जून में 9 फीसद, मई में 62 फीसद और अप्रैल में 28 फीसद कम रहा। 

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीएसटी कलेक्शन में पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में 59 फीसद की कमी दर्ज की गई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लॉकडाउन की वजह से कर संग्रह पर काफी अधिक असर देखने को मिला। इसके अलावा महामारी की वजह से कर के भुगतान और जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाए जाने की वजह से भी टैक्स के कलेक्शन पर असर देखने को मिला है।

पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में पिछले साल जून के मुकाबले अधिक जीएसटी संग्रह हुआ। सिक्किम, मणिपुर, त्रिपुरा, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश में भी आलोच्य महीने के दौरान कर संग्रह में बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

(यह भी पढ़ेंः LPG Price Increased: दूसरे महीने फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए नए दाम)

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ''जून, 2020 में कुल जीएसटी कलेक्शन 90,917 करोड़ रुपये पर रहा। इनमें से CGST का कलेक्शन 18,980 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं, SGST कलेक्शन 23,970 करोड़ रुपये पर रहा। IGST के रूप में 40,302 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ। सेस के रूप में 7,665 करोड़ रुपये की आय हुई।''  

सरकार ने माल एवं सेवा कर (GST) रिटर्न दाखिल करने के लिए समयसीमा में छूट दी है। इस साल फरवरी, मार्च और अप्रैल के रिटर्न जून 2020 में दाखिल किए गए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.