Move to Jagran APP

Gold Price on 28 March: आज सोने की कीमत में गिरावट, चांदी का भाव भी गिरा, जानिए नया रेट

Gold price on 28 March पिछले कारोबार में सोना 51892 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी पिछले कारोबार में 68691 रुपये प्रति किलोग्राम थी। चांदी की कीमत में सुबह के कारोबार में (Silver Price Today) 909 रुपये की कमी रही और यह 67782 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

By NiteshEdited By: Published: Mon, 28 Mar 2022 02:06 PM (IST)Updated: Tue, 29 Mar 2022 08:28 AM (IST)
gold price falls on 28 march silver price also down as per ibja

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोमवार सुबह सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, 28 मार्च को सुबह के कारोबार में सोना (Gold Price Today) 239 रुपये सस्ता होकर 51653 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत में सुबह के कारोबार में (Silver Price Today) 909 रुपये की कमी रही और यह 67782 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबार में सोना 51892 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी पिछले कारोबार में 68691 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

सोमवार को विदेशी निवेशकों की निकासी का सिलसिला फिर से शुरू होने से बढ़ी चिंताओं के बीच शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे कमजोर होकर 76.35 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर को मिली मजबूती से भी कारोबारी धारणा पर असर पड़ा है। फिर भी पिछले कारोबारी दिवस के बंद भाव की तुलना में रुपया 11 पैसा कमजोर रहा। शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.24 के भाव पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 117.63 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। सेंसेक्स 444.32 अंकों की गिरावट के साथ 56,917.88 अंक पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 123.65 अंक गिरकर 17,029.35 अंक पर खिसक गया।

बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो ‘BIS Care app’ से सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी। इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.