Move to Jagran APP

Gold Price Today: नई ऊंचाई से धड़ाम हुआ सोना, आज इतने गिरे दाम, यहां सबसे कम है रेट

Gold Silver Price Today अगर आप शादियों के सीजन से पहले सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए यही मौका है। कई दिन लगातार बढ़ने के बाद सोने के दाम एक बार फिर से गिर गए। आप भी पहले अपने शहर का रेट पता कर लें।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Published: Sat, 03 Dec 2022 05:52 PM (IST)Updated: Sat, 03 Dec 2022 05:52 PM (IST)
Gold Price Today: नई ऊंचाई से धड़ाम हुआ सोना, आज इतने गिरे दाम, यहां सबसे कम है रेट
Gold Silver Price Today: Check Rates in Delhi Noida Jaipur Lucknow Chandigarh and other Cities

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: सोने के दाम में कई डिओन तक बढ़ोतरी होने के बाद आज फिर से मंदा कारोबार देखने को मिल रहा है। दस ग्राम 24 कैरेट सोना आज एमसीएक्स पर 53,880 रुपये में बिक रहा है। चांदी वायदा, जो अगले साल 3 मार्च को परिपक्व होगी, 1.59 प्रतिशत बढ़कर 66,450.00 रुपये हो गई। शादियों का सीजन पीक पर जाने से पहले सोने और चांदी के दाम में एक यह बड़ा अपडेट है।

loksabha election banner

स्टेट टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और मेकिंग चार्जेज जैसे फैक्टर्स की वजह से सोने और चांदी की कीमत में रोजाना बदलाव हो रहा है। अगर सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत की बात करें तो गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई और कोलकाता में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 49,450 रुपए पर कारोबार कर रहा है। नई दिल्ली 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 49,600 रुपये पर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 50,160 रुपए है।

क्या है सोने का रेट

कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के आंकड़े बताते हैं कि 3 फरवरी 2023 को परिपक्व होने वाला सोना वायदा 0.02 प्रतिशत गिरकर 53,880.00 रुपये पर आ गया। चांदी वायदा, जो अगले साल 3 मार्च को परिपक्व होगी, 1.59 प्रतिशत बढ़कर 66,450.00 रुपये हो गई।

यहां है सबसे सस्ता सोना

24 कैरेट सोने के रेट देखें तो कोलकाता और मुंबई में 10 ग्राम 53,950 रुपये में खरीदा और बेचा जा रहा है। 24 कैरेट शुद्धता वाला दस ग्राम सोना चेन्नई में 54,720 रुपये और दिल्ली में 54,100 रुपये है। आइए, एक नजर डालते हैं देश के बाकी शहरों में सोने के रेट पर...

  • कोयंबटूर और पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना क्रमश: 50,160 रुपये और 49,480 रुपये में मिल रहा है।24 कैरेट की शुद्धता वाला इतना ही सोना कोयंबटूर में 54,720 रुपये और पटना में 53,980 रुपये में बिक रहा है।
  • जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 49,600 रुपये पर कारोबार कर रहा है। केरल, हैदराबाद और विजयवाड़ा में सोना 49,450 रुपए में खरीदा जा रहा है। जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 54,100 रुपये है। केरल, हैदराबाद और विजयवाड़ा में इतने ही 24 कैरेट सोने की कीमत 53,950 रुपए है।
  • अहमदाबाद और बेंगलुरु में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत आज 49,500 रुपये है। दोनों शहरों में 24 कैरेट की शुद्धता वाला 54 हजार रुपये में खरीदा और बेचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

Auto Debit की सुविधा लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें, जरा भी चूके तो लग सकती है चपत

खुदरा डिजिटल रुपए से होने वाले भुगतान का बैंक को नहीं चलेगा पता, Banks सिर्फ करेंगे इंटरमीडिएरीज का काम

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.