सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dollar Vs Rupee: भारतीय करेंसी में आई तेजी, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे चढ़ा रुपया

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari
    Updated: Wed, 03 Jan 2024 10:30 AM (IST)

    Dollar Vs Rupee Today लगातार रुपया में गिरावट देखने को मिल रही थी। इस कारोबारी हफ्ते में पहली बार भारतीय करेंसी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। लाल सागर के विवादों की वजह से डॉलर की मांग में बढ़ गई जिसका असर भारतीय करेंसी पर रहा। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

    Hero Image
    भारतीय करेंसी में आई तेजी (जागरण फोटो)

     एजेंसी, नई दिल्ली। क्रूड ऑयल की कीमतों में आई नरमी ने आज रुपया को बढ़त हासिल करने में मदद किया है। बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 83.28 पर पहुंच गया। यह बढ़त रुपया को निचले स्तर से उठाने में मदद करेगा। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार शेयर बाजार में नकारात्मक रुख के बीच भारतीय मुद्रा दबाव में रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में भारतीय करेंसी 83.30 पर खुली और शुरुआती कारोबार में ग्रीनबैक के मुकाबले 83.28 पर पहुंच गई। यह पिछले बंद से 4 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है। बीते दिन मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.32 पर बंद हुई।

    फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा

    ब्रेंट ऑयल की कीमतें 75.88 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल तक गिर गईं, क्योंकि ब्याज दर में गिरावट के कारण आर्थिक प्रतिकूलताओं के कारण लाल सागर में तेल आंदोलन में की चिंताओं से लाभ कम हो गया। अमेरिका में, डॉव जोन्स 25 अंक बढ़ गया, जबकि NASDAQ और S&P 500 गिर गए, क्योंकि आर्थिक झटके जारी रहे।

    इस बीच, डॉलर सूचकांक जो 6 करेंसी की मजबूती को दर्शाता है। डॉलर 0.11 प्रतिशत कम होकर 102.08 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मूल्य बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत गिरकर 75.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

    शेयर बाजार का हाल

    आज बीएसई सेंसेक्स 350.43 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,542.05 पर कारोबार कर रहा था। व्यापक एनएसई निफ्टी 87.10 अंक या 0.4 प्रतिशत गिरकर 21,578.70 पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को 1,602.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें