Capital Gain Tax: गोल्ड से लेकर प्रॉपर्टी बेचने पर बदल जाएंगे कैपिटल टैक्स के नियम, नोट कर लें यह तारीख

Capital Gain Tax एक अप्रैल से गोल्ड मार्केट लिक्ड डिवेंचर्स और प्रॉपर्टी बेचने से होने वाले लाभ पर लगने वाले कैपिटल गेन से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है जिसके बारे में हम विस्तार से जा रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)