Move to Jagran APP

अडानी समूह अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 70 अरब डॉलर का करेगी निवेश, डिजिटल बुनियादी ढांचे में भी होगा निवेश

एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के समूह ने अगले एक दशक में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 70 अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। इसके बाद अडानी समूह दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा कंपनी बन जाएगी।

By NiteshEdited By: Published: Thu, 11 Nov 2021 06:54 PM (IST)Updated: Fri, 12 Nov 2021 06:43 AM (IST)
अडानी समूह अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 70 अरब डॉलर का करेगी निवेश, डिजिटल बुनियादी ढांचे में भी होगा निवेश
Adani Group will invest dollor 70 billion in renewable energy will also invest in digital infrastructure

नई दिल्ली, ब्लूमबर्ग। एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के समूह ने अगले एक दशक में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 70 अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। इसके बाद अडानी समूह दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा कंपनी बन जाएगी। यह समूह डिजिटल बुनियादी ढांचे में भी बड़ा निवेश करने जा रही है। अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने गुरुवार को ब्लूमबर्ग इंडिया इकोनॉमिक फोरम में यह बातें कहीं।

loksabha election banner

अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में आगे बढ़ने के बाद और स्वच्छ बिजली का उत्पादन करने की क्षमता अडानी समूह को भारत के अलावा दुनिया के अधिकांश डेटा को वेयरहाउस करने के लिए "ग्रीनेस्ट चॉइस" बना देगी। कुछ अरबपतियों के मुताबिक, बड़े पैमाने पर डेटा सेंटर बुनियादी ढांचा अब तक का सबसे बड़ा ऊर्जा-खपत उद्योग बन जाएगा।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

BloombergNEF’s के हेड ऑफ इंडिया रिसर्च शांतनु जायसवाल के अनुसार, अडानी को डेटा सेंटर्स को पावर देने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उन्हें 24X7 बिजली की आपूर्ति की जरूरत होगी। जायसवाल ने कहा, 'अडानी को अक्षय ऊर्जा के भंडारण में निवेश करना चाहिए या अन्य स्रोतों की तलाश करनी चाहिए ताकि जब सूरज की चमक न हो या हवा गति धीमी हो फिर भी बिना किसी बाधा के बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।'

बता दें कि समूह का ध्यान बाधाओं के बावजूद अल्ट्रा-स्पीड 5G सेवाओं, क्वांटम कंप्यूटिंग और क्लाउड स्टोरेज के विस्तार के रूप में डेटा केंद्रों की बढ़ती मांग की देख-रेख करना है। कोविड -19 महामारी के दौरान डिजिटल लेनदेन को भी बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिला, जिसने लोगों को घर से काम करने, स्टडी करने और खरीदारी करने के लिए मजबूर किया। स्मार्टफोन के उपयोग में तेजी और सस्ते मोबाइल डेटा टैरिफ के बीच Amazon.com Inc. और Alphabet Inc. के Google जैसी वैश्विक फर्मों को डेटा स्टोरेज सेवाएं देने के लिए भारत में लगातार मांग आती रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.