Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम-प्रसंग की बात पर घरवाले हुए नाराज, 15 वर्षीय लड़की ने की खुदकुशी

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Fri, 12 May 2017 09:42 PM (IST)

    पश्चिमी चंपारण में जब घरवालों ने लड़की के प्रेम-प्रसंग मामले में दखलअंदाजी की तो लड़की ने खुदकुशी कर ली। ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रेम-प्रसंग की बात पर घरवाले हुए नाराज, 15 वर्षीय लड़की ने की खुदकुशी

    पश्चिमी चम्पारण [जेएनएन]। एक 15 वर्षीय लड़की का किसी लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग में थी। इस बात की खबर जब उसके घरवालों को चली, उन्होंने लड़की को समझाने का प्रयास किया लेकिन लड़की ने बात को समझने की जगह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला बगहा के नरायणापुर मोहल्ले वार्ड नंबर 05 का है। घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। किशोरी की प्रेम प्रसंग को लेकर पारिवारिक माहौल कुछ दिनों से तनावपूर्ण चल रहा था। इसी को लेकर किशोरी तनु कुमारी (उम्र करीब 15 साल) अपनी मां अनीता देवी से शुक्रवार की सुबह बात करने की जिद कर रही थी। लेकिन उसकी मां उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थी।

    हालांकि उसने कहा था कि मैं चाय बनाकर आती हूं तब बैठकर बात करेंगे। इससे नाराज होकर किशोरी गेस्ट रूम का दरवाजा भीतर से लॉककर छत पर लगे हैंगर से लटक गई। उसने अपनी मां की साड़ी का ही फंदा बनाया था। करीब दस मिनट के बाद मां लौट कर आई तो दरवाजा भीतर से लॉक था।

    कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब कोई सुगबुगाहट नहीं हुई तो अनहोनी की आशंका को देखते हुए अनिता ने शोर मचाया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो भीतर का मंजर देखकर सभी दंग रह गए। तनु छत से लटक रही थी।

    घटना की सूचना पर पठखौली ओपी प्रभारी सुभाष मुखिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। शहरी क्षेत्र में इस सनसनीखेज वारदात की सूचना पर एसडीपीओ संजीव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और तफ्तीश की।

    उल्लेखनीय है कि तनु के पिता आमोद तिवारी नगर के मलकौली मोहल्ले के रहने वाले हैं। वे बीते नौ वर्षो से नागेंद्र प्रसाद के मकान में किराये पर पूरे परिवार के साथ रहते हैं। यह घटना इसी मकान में हुई। पुलिस का मानना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। 

    यह भी पढ़ें: बरातियों की हरकत से नाराज हुई दुल्हन, बोली- नहीं करूंगी शादी

    घटनास्थल से एक सुसाइट नोट बरामद हुआ है। किशोरी की मां का बयान दर्ज किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। 

    संजीव कुमार, एसडीपीओ बगहा।

    यह भी पढ़ें: यह युवक है छह बीवियों का पति, शादी को बना लिया करियर