Move to Jagran APP

Train Route Divert : बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, इन सुपरफास्ट ट्रेनों का बदला रूट; तुरंत चेक करें लिस्ट

मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है। नई दिल्ली से 11 एवं 13 जून को खुलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-सीतापुर सिटी-सीतापुर जंक्शन-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी। बरौनी से 11 से 14 जून को खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर जंक्शन-सीतापुर सिटी-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

By Ravi Shankar Shukla Edited By: Mukul Kumar Tue, 11 Jun 2024 04:12 PM (IST)
Train Route Divert : बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, इन सुपरफास्ट ट्रेनों का बदला रूट; तुरंत चेक करें लिस्ट
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। मुजफ्फरपुर- छपरा रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्री सुविधा एवं परिचालन में सुगमता हेतु लखनऊ मंडल के ऐशबाग-मानकनगर स्टेशनों के मध्य बाईपास लाइन के कमिशनिंग के हेतु नॉन  इंटरलाक कार्य चल रहा है। इसी के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नानुसार किया जा रहा है।

मार्ग परिवर्तन

- नई दिल्ली से 11 एवं 13 जून को खुलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-सीतापुर सिटी-सीतापुर जंक्शन-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी।

- दरभंगा से 11 एवं 13 जून को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर जंक्शन-सीतापुर सिटी-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

- बरौनी से 11 से 14 जून को खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर जंक्शन-सीतापुर सिटी-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

- दरभंगा से 11 से 14 जून को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर जंक्शन-सीतापुर सिटी-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

- नई दिल्ली से 11 से 14 जून को खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-सीतापुर सिटी-सीतापुर जंक्शन-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी।

- नई दिल्ली से 10 से 13 जून को खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-सीतापुर सिटी-सीतापुर जंक्शन-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Private School Admission : निजी स्कूल में मुफ्त में पढ़ेंगे गरीब बच्चे; फटाफट करें आवेदन, शिक्षा विभाग की नई पहल

Jitan Ram Manjhi : 'जब लिफाफा खोला तो...', MSME विभाग मिलने पर क्या बोले मांझी? पीएम मोदी से ये हुई थी बात