Move to Jagran APP

पूर्व मध्य रेल का यात्री सुविधाओं पर खास फोकस

By Edited By: Published: Thu, 21 Nov 2013 10:15 PM (IST)Updated: Thu, 21 Nov 2013 10:16 PM (IST)

नगर प्रतिनिधि, हाजीपुर

यात्रियों को अधिकतम सुविधा प्रदान करने की दिशा में पूर्व मध्य रेल ने ठोस कदम उठाना शुरु कर दिया है। प्लेटफार्मो की संख्या में वृद्धि, पैदल उपरी पुल, पर्याप्त संख्या में टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, पार्किग आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पूजा स्पेशल ट्रेनों का समय पालन के साथ पूजा की भीड़ के मद्देनजर आरक्षण एवं बुकिंग काउंटर की लगातार मानिटरिंग करते रहने का भी निर्देश दिया गया है।

अक्टूबर माह में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो नये ट्रेन, चार ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि एवं स्पेशल ट्रेनों की परिचालन व गाड़ियों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े गये हैं। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर माह में पटना से यशवंतपुर एवं चंडीगढ़ के लिए एक-एक नयी ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया गया। जिसमें गाड़ी संख्या 22351/ 22352 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 13255/ 13256 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा गाड़ी संख्या 18101/ 18102 टाटा नगर हटिया जम्मू एक्सप्रेस, 12357/ 12358 कोलकाता -अमृतसर एक्सप्रेस का पारसनाथ में, 13249/ 13250 पटना-भभुआ रोड इंटर सिटी एक्सप्रेस का गढ़ानी में तथा 15661/ 15662 रांची-कामख्या एक्सप्रेस का चंद्रपुरा में ठहराव दिया गया है। अक्टूबर माह में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते पूर्व मध्य रेल द्वारा आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया। जिसने कुल 62 फेरे लगाये। इसके अलावा यात्री सुविधा में विस्तार करते हुए पटना जंक्शन पर स्थित महिला प्रतीक्षालय को उन्नत किया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.