Move to Jagran APP

रेल पार्किंग स्टैंड में पांच दिन से अधिक छोड़े जाने पर वाहन होंगे जब्त

रेलवे पार्किंग स्टैंड को अवैध वाहनों का पार्किंग स्टैंड बनने से रोकने के लिए हर दिन आने वाले वाहनों पर अब कड़ी नजर रखी जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Sep 2019 12:40 AM (IST)Updated: Sat, 07 Sep 2019 06:39 AM (IST)
रेल पार्किंग स्टैंड में पांच दिन से अधिक छोड़े जाने पर वाहन होंगे जब्त

सीतामढ़ी। रेलवे पार्किंग स्टैंड को अवैध वाहनों का पार्किंग स्टैंड बनने से रोकने के लिए हर दिन आने वाले वाहनों पर अब कड़ी नजर रखी जाएगी। चाहे बाइक हो या कार सभी वाहनों की गहन जांच पड़ताल की जाएगी। पांच दिन से अधिक पार्किंग किए गए वाहनों को जब्त किया जाएगा। वैसे वाहन चालकों को गहन जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद हीं उन्हें वाहन सौंपा जाएगा। रेलवे सुरक्षा बल मुख्यालय की ओर से आरपीएफ को और पुख्ता बनाने के लिए आदेश दिए गए है। आदेश के आलोक में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्टैंड का निरीक्षण किया जा रहा है। विगत दिनों की गई जांच में यह बात सामने आयी कि रेलवे पार्किंग स्टैंड में वाहनों की पार्किंग की डायरी में विवरण भरने में खाना पूर्ति की गई है। इसमें वाहन की इंट्री का समय तो दर्ज किया गया मिला। लेकिन वाहनों के प्रस्थान समय के कॉलम में कहीं ओके तो कहीं हस्ताक्षर किया मिला। जिससे स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आपत्ति जताई गई है। इस संबंध में स्टैंड इंचार्ज को निर्देश दिया गया कि जब कोई वाहन बड़ी हो या छोटी इंट्री ले या प्रस्थान करे तो दोनों समय का टाइम अपने रजिस्ट्रार में दर्ज करें और सभी जरूरी कागजात देखने के बाद। किसी तरह की अगर संदेह हो तो तुरंत उसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दें। इधर इसी क्रम में 9 अगस्त को स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चेकिग अभियान के दौरान नो पार्किंग जोन में खड़ा दो तीनपहिया वाहन को जब्त किया गया। जिसका नंबर बीआर 30 पी/8354 तथा बीआर 30 पी/8408 है। बतातें चले कि समस्तीपुर रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त के आदेश के बाद समय समय पर पार्किंग स्टैंड की जांच की जा रही है।

कोट:

रेल और रेल यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए। ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा। इसके बाद इसके कागजातों की सत्यापन जांच किया जाएगा। अगर यह सही पाया गया तो चालान लगाया जाएगा। नहीं तो वाहन को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

---- अंशुमान त्रिपाठी, मंडल सुरक्षा आयुक्त, समस्तीपुर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.