Move to Jagran APP

वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले 149 को सांत्वना व 14 के नाम खुली लॉटरी

सीतामढ़ी। ओमिक्रोन के सामने आने के बाद कोरोना टीका लगवाने के लिए बढ़ी बेचैनी के बीच टीके की दूसरी डोज लगवाने वाले चुनिदा लोगों के नाम लॉटरी खुल गई है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Dec 2021 11:46 PM (IST)Updated: Wed, 08 Dec 2021 11:46 PM (IST)
वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले 149 को सांत्वना व 14 के नाम खुली लॉटरी

सीतामढ़ी। ओमिक्रोन के सामने आने के बाद कोरोना टीका लगवाने के लिए बढ़ी बेचैनी के बीच टीके की दूसरी डोज लगवाने वाले चुनिदा लोगों के नाम लॉटरी खुल गई है। उन्हें बंपर इनाम मिल रहे हैं। 149 को सांत्वना तो 14 को बंपर इनाम मिले हैं। कोरोना टीकाकरण के दूसरे डोज को बढ़ावा देने के लिए टीका लगाओ ईनाम पाओ अभियान चलाया जा रहा है। तिथि से सात दिन के अंदर दूसरा डोज लेने पर लेने वालों को लॉटरी के माध्यम से पात्रता को पूरा करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया।

loksabha election banner

प्रखंडवार पुरस्कारों के विजेता

बेलसंड : केशव कुमार राय, नवाब सलमानी, शंभू कुमार, विपुल कुमार झा, लवली कुमारी, श्वेता कुमारी,रवि शंकर कुमार, संतोष पासवान, कृष्ण मोहन साह, नाजिया बानो

मेजरगंज: खुशबू देवी, माधुरी देवी, रीना देवी, नबीजून खातून

नानपुर: पुतुल कुमारी, बुसरा खातून, शमा परवीन, रामराजी देवी, आरती कुमारी, मंजुला देवी, मो. अली हुसैन

बैरगनिया: ललिता देवी, गीता देवी, फूल कुमारी, चांदनी कुमारी, विशंभर शाह, मदन राय, राजू कुमार, जुबेदा खातून, अर्जुन कुमार, हेमा

बाजपट्टी: अनुपम कुमार, चंदन कुमार, मो. सदरे आलम, जसविदर, उर्मिला देवी, अमर दास, रामबाबू प्रसाद, रुकसाना खातून, चांदनी देवी, बबीता कुमारी

बथनाहा: निखत प्रवीण, मुकेश कुमार ,रामकली देवी, निजता खातून, वंदना कुमारी, सुनील कुमार, नीलम कुमारी, अंचल कुमारी, अर्चना कुमारी, राम नारायण ठाकुर

चौरौत: राजकुमार, सुरेश साहनी, बिदेश्वर राम, गीता देवी, बबीता देवी, विनीता देवी,अंजू कुमारी, अमृता कुमारी, बबलू कुमार

डुमरा: वरुण कुमार, रोशन कुमार, अख्तारी खातून, रंजीत कुमार, साफी मुखिया, महेश यादव, शीला देवी, विनोद कुमार, महेश राम, विमल देवी

परसौनी: आशा कुमारी, राजा भानु, इसराफिल ममियां, अजमेरी खातून, जयकरण शाह, जामुन चौधरी, नजमा खातून, सौगारत सहनी, कमल ठाकुर, कोरेसा खातून

पुपरी: कल्पना, रुकैया खातून, आसमा खातून, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, मो. दिलशाद, रमैयास महतो, मो. अ•ामत अली, कमलेश ठाकुर,देवनारायण राय

रीगा: अरुण दास, कंचन कुमारी, राज कुमार, मुखन देवी, रामपति देवी, कन्हैया कुमार, सरोज कुमार, शुक्रिया देवी, रमेश कुमार, सचिन कुमार

सोनबरसा : सरोज कुमार, रेहाना खातून, धर्मनाथ प्रसाद, इंदु देवी, प्रियंका कुमारी, मानती देवी, मधुरेंद्र कुमार, किरण कुमारी, कमलेश कुमार, विपिन कुमार सिंह

बोखरा: मो. अलाउद्दीन, मंजू देवी, खुशबू खातून, लाडली कुमारी, सुप्रिया राज, आशा कुमारी, सुनीता देवी, चंदन कुमार, राजेश कुमार

सुरसंड: रानी कुमारी, राजू कुमार, मनोरथ, राजू शर्मा, सीमा कुमारी, मो. जसीम, मो. नौशाद, नीरज कुमार, ललिता देवी, अमित कुमार

रुन्नीसैदपुर: नवीन झा, प्रमोद ठाकुर, सुशीला देवी, रंजू देवी, मीना देवी, शमीमा खातून, प्रिस कुमार, लाडली खातून, रेनू देवी, गणेश कुमार

चुप्पी: बृजेश, अशोक मिश्रा, रीता देवी, नरेंद्र पंडित, ललिता देवी, माला देवी, नीरज कुमार, पार्वती देवी, हरि किशोर महतो, नजारा खातून, सबीना खातून

प्रखंडवार बंपर पुरस्कार विजेता के नाम।

बेलसंड- सुरुचि सिंह, नानपुर- मनीष कुमार, बैरगनिया-अस्मिता कुमारी, बाजपट्टी- मो. इरफान आलम अंसारी, बथनाहा-राधा कुमारी, चौरौत- मोहम्मद फारूक, डुमरा- हिसाबउद्दीन, पुपरी- सरोज दास, रिगा- रीता देवी, सोनबरसा-मनोज कुमार, बोखरा- मो. कसीद, सुरसंड- निर्मला देवी, रुन्नीसैदपुर- पूनम देवी, चुप्पी-फोनु सहनी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.