Move to Jagran APP

Bihar Crime: सीतामढ़ी में शराब धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, ASI समेत कई पुलिसकर्मी घायल

होली के ऐन मौके पर शराबबंदी को पूर्णरूपेण लागू करने की कोशिशों में जुटी पुलिस पर जानलेवा हमले की बात सामने आई है। जिसमें नगर थाने के परि. पुअनि मुकेश कुमार जख्मी हो गए हैं। वही कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि जयपाल टोला शंकर सिनेमा रोड वार्ड नंबर 15 में शराब के धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अचानक हमला हो गया।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Published: Wed, 20 Mar 2024 02:00 AM (IST)Updated: Wed, 20 Mar 2024 02:00 AM (IST)
Bihar Crime: सीतामढ़ी में शराब धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, ASI समेत कई पुलिसकर्मी घायल

संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। होली के ऐन मौके पर शराबबंदी को पूर्णरूपेण लागू करने की कोशिशों में जुटी पुलिस पर जानलेवा हमले की बात सामने आई है। जिसमें नगर थाने के परि. पुअनि मुकेश कुमार जख्मी हो गए हैं। वही कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं।

loksabha election banner

नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के जयपाल टोला शंकर सिनेमा रोड वार्ड नंबर 15 में शराब के धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अचानक हमला बोल दिया गया। पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ लिया था। हमले में उन्हें छुड़ाकर ले भागे।

पांच में से दो आरोप‍ियों को छुड़ा ले गए लोग

पुलिस टीम के साथ मारपीट की गई। शराब के साथ पकड़े गए पांच आरोपितों में से दो को छुड़ा ले गए। इस संबंध में परि पुअनि मुकेश कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्राथमिकी के अनुसार, थाना क्षेत्र के जयपाल टोला शंकर सिनेमा रोड वार्ड नंबर- 15 निवासी अजय प्रसाद, गोपाल कुमार, सूरज कुमार, पारस कुमार, मुकेश कुमार, सीता देवी, बबीता देवी, पप्पू कुमार, शिवम कुमार, विक्रम कुमार सहित 25-30 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

पुलिस तीन आरोप‍ितों को पकड़कर थाने लाई

कहा गया है कि गश्ती के दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली थी कि आरोपी होली के मद्देनजर शराब स्टाक कर सप्लाई कर रहे हैं। तत्काल पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर अजय प्रसाद, गोपाल कुमार, सूरज कुमार, पारस कुमार, मुकेश कुमार को शराब के साथ पकड़ा गया।

इसी दौरान अन्य आरोपी 25-30 अज्ञात लोगों के साथ वहां आ धमके और घेरकर गाली-गलौज, धक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद मारपीट कर पांचों आरोपितों को छुड़ाने का प्रयास किया।

इस दौरान दो आरोपी पारस कुमार व मुकेश प्रसाद को लेकर भाग निकले। पुलिसकर्मियों ने तीन आरोपितों को पकड़कर थाने ले आई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में अड़चन, पुलिस के साथ मारपीट और शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -

Bihar Politics : '400 पार मुंगेरी लाल का सपना...', Lalu Yadav के करीबी नेता ने BJP को दिखाया आईना

BPSC Paper Leak 2024: करबिगहिया इलाके में मिला था प्रश्न-पत्रों का सेट, कोलकाता प्रेस से हुआ था लीक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.