Move to Jagran APP

Rohtas News: 14 थानाध्यक्ष समेत 18 इंस्पेक्टर का हुआ ट्रांसफर, राखी और गुड्डू कुमार को बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी लिस्ट यहां

Rohtas Police Inspector Transfer रोहतास जिला के एसपी ‌विनीत कुमार ने शनिवार की देर शाम अधिसूचना जारी कर जिले में 14 नए थानाध्यक्ष समेत डेहरी पुलिस लाइन में योगदान देने वाले 18 पुलिस इंस्पेक्टरों का पदस्थापन किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार महिला थाना का थानाध्यक्ष राखी कुमारी और एससी-एसटी थाना डेहरी का थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार सरदार को बनाया गया है।

By Upendra Mishra Edited By: Sanjeev KumarPublished: Sun, 04 Feb 2024 12:47 PM (IST)Updated: Sun, 04 Feb 2024 12:47 PM (IST)
रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने दिए निर्देश (जागरण)

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। Rohtas News Today: रोहतास जिला के एसपी ‌विनीत कुमार ने शनिवार की देर शाम अधिसूचना जारी कर जिले में 14 नए थानाध्यक्ष समेत डेहरी पुलिस लाइन में योगदान देने वाले 18 पुलिस इंस्पेक्टरों का पदस्थापन किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार महिला थाना का थानाध्यक्ष राखी कुमारी और एससी-एसटी थाना डेहरी का थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार सरदार को बनाया गया है।

loksabha election banner

पढ़िए पूरी लिस्ट यहां

दिनेश कुमार मालाकार को नोखा थानाध्यक्ष बनाया गया। पुनि फुलदेव चौधरी को काराकाट थानाध्यक्ष बनाया गया।पुनिशिवेन्द्र कुमार को डेहरी नगर थानाध्यक्ष बनाया गया।पुनि रंजन कुमार को चेनारी थानाध्यक्ष‌ व

शशिभूषण कुमार को राजपुर थानाध्यक्ष बनाया गया।

सुहैल अहमद को नौहट्टा थानाध्यक्ष बनाया गया। चंद्रमौली वर्मा को दरिगांव ओपी अध्यक्ष बनाया गया।पुनि राहुल को नटवार थानाध्यक्ष बनाया गया। मनीष कुमार को इंद्रपुरी ओपी अध्यक्ष बनाया गया।पुनि रंजीत कुमार सिन्हा को कोचस थानाध्यक्ष बनाया गया।

ज्योति कुमार को रोहतास का थानाध्यक्ष बनाया गया

ज्योति कुमार को रोहतास का थानाध्यक्ष बनाया गया।पुनि राजीव रंजन राय को सासाराम नगर थानाध्यक्ष बनाया गया। प्रमोद कुमार को तिलौथू थानाध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं 18 पुलिस इंस्पेक्टरों पुनि शेर सिंह यादव को बिक्रमगंज अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक बनाया गया।पुनि कुणाल कृष्ण को नासरीगंज अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक बनाया गया।

बलजीत कुमार को अमझोर अंचल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया

बलजीत कुमार को अमझोर अंचल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया।पुनि निकुंज भूषण को सासाराम मुफस्सिल अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक बनाया गया। पुनि रविभूषण कुमार को डेहरी अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक बनाया गया है।

इसके अलावा 12 पुलिस इंस्पेक्टर किशोर कुमार, नौशाद आलम, सुनील कुमार, ललन कुमार, दयानंद प्रसाद, पूनम कुमारी, चंदन कुमार झा, रंजन रजक, रितेश कुमार सिंह, अजीत कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद और शंभू भगत को नई जिम्मेवारी सौपी गई है।

नव पदस्थापित इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को अपराध अनुसंधान इकाई, मध निषेध कोषांग , अपराध प्रवाचक, जीआर शाखा व साइबर थाना अनुसंधान कार्य का प्रभारी बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.