Move to Jagran APP

Bihar Niyojit Teacher: बिहार के इस जिले में 2 दर्जन नियोजित शिक्षकों के वेतन पर लगी रोक, इस वजह से हुई कार्रवाई

Bihar News बिहार में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सक्षमता परीक्षा के दौरान जिन शिक्षकों का प्रमाण पत्र डुप्लीकेट मिला है उनके वेतन पर अगले आदेश तक विभाग ने रोक लगा दी है। डीपीओ स्थापना अमरेंद्र कुमार गोंड़ ने बताया कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए 26 फरवरी से छह मार्च तक आनलाइन साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई थी।

By dhanjay kumar Edited By: Sanjeev Kumar Published: Sat, 16 Mar 2024 06:15 PM (IST)Updated: Sat, 16 Mar 2024 06:15 PM (IST)
बिहार में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई (जागरण)

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास) । Rohtas News: सक्षमता परीक्षा के दौरान जिन शिक्षकों का प्रमाण पत्र डुप्लीकेट मिला है, उनके वेतन पर अगले आदेश तक विभाग ने रोक लगा दी है। डीपीओ स्थापना अमरेंद्र कुमार गोंड़ ने बताया कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए 26 फरवरी से छह मार्च तक आनलाइन साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई थी।

loksabha election banner

 इनमें 25 शिक्षकों के बीटेट, एसटेट व सीटेट का सर्टिफिकेट डुप्लीकेट पाया गया था, जिसमें से 21 शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच पटना स्थित विभाग के कमांड सह कंट्रोल रूम में क्रमवार की जा रही है।

जांच होने के कारण जिन शिक्षकों का संबंधित पात्रता परीक्षा से संबंधित शिक्षकों का वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।

जिन शिक्षकों का वेतन स्थगित किया गया है, उनमें उमावि बेलाढ़ी (सासाराम) की पुष्पांजलि, प्राथमिक विद्यालय धर्मागतपुर (दिनारा) के अक्षय कुमार आजाद, नवसृजित प्रावि सिधौली पश्चिमी (डेहरी) की गीता शर्मा, उमवि तेंदूआ (करगहर) के विकास कुमार, मवि विशुनपुरा (नोखा) की अंजली कुमारी, नवसृजित प्रावि डंगरी टोला (नोखा) की अन्नु कुमारी, उमावि तुंबा (रोहतास) की अनुपमा कुमारी, उमवि भलुआही (बिक्रमगंज) के अरूण कुमार यादव, प्रावि गंगाढ़ी (दिनारा) के प्रकाश कुमार सिंह, उमवि पिठियांव (चेनारी) के दिलीप कुमार सिंह, नवसृजित प्रावि सरायडाढ़ (नौहट्टा) की दिलीप कुमार शामिल हैं।

इसके अलावा मवि सरावगी (डेहरी) की मीना कुमारी, नवसृजित प्रावि लेहरा (करगहर) की नीतु कुमारी, उमवि पड़ुहार (डेहरी) की निशा सिंह, मवि शिवपुर चितौली (सासाराम) की निशु, बालिका प्रावि हरिहरगंज (नासरीगंज) की प्रीति कुमारी, मवि महाराजगंज (तिलौथू) की पूनम कुमारी, नवसृजित प्रावि सखवा (काराकाट) के रामेश्वर सिंह यादव, प्रावि एघारा (नोखा) की रीना कुमारी, प्रावि पथरा (तिलौथू) तथा उमवि तुर्ती (बिक्रमगंज) के संतोष कुमार यादव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

Chirag Paswan: चिराग के 4 मजबूत पक्ष, जिनकी वजह से भाजपा ने शर्तें मानीं, चाचा पारस को नहीं मिली तवज्जो

Manish Kashyap: 'हम 40 लाख के स्टांप पेपर पर लिखकर देते हैं...', मनीष कश्यप की तेजस्वी को खुली चुनौती



Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.