Move to Jagran APP

एसएसबी में सफलता पाकर राकेश ने बढ़ाया मान

रोहतास। समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी अनुसूचित जाति समुदाय के युवक राकेश कुमार ने एसएसबी

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Mar 2021 09:54 PM (IST)Updated: Mon, 15 Mar 2021 09:54 PM (IST)
एसएसबी में सफलता पाकर राकेश ने बढ़ाया मान

रोहतास। समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी अनुसूचित जाति समुदाय के युवक राकेश कुमार ने एसएसबी में चयनित होकर अपने परिवार एवं समाज के साथ जिले का भी मान बढ़ाया है। यह अपनी जाति एवं समाज के नौजवानों के लिए आइकन बनने का काम किया हैं। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री जनार्दन पासवान ने राकेश की सफलता पर सोमवार को उसे सम्मानित करते हुए यह बातें कही। इस दौरान उन्होंने उसे संविधान की प्रति एवं बाबा साहेब की तस्वीर देकर सम्मानित किया।

मंत्री ने कहा कि अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए राकेश कुमार के पिता सगुन राम,,माता दशहरी देवी, भाई धनंजय कुमार एवं मामा बहादुर राम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही इन लोगों को भी सम्मानित किया। कहा कि समाज में बराबरी का दर्जा पाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। लोग जीवन भर अपनी बदहाली और समस्याओं का रोना रोते न•ार आते हैं, लेकिन जिनके हौसले बुलंद होते हैं तथा जिसने शिक्षा को अपना हथियार बनाया, उनके लिए हर मंजिल पाना आसान होता है। अनुसूचित जाति के सबसे निचले पायदान पर खड़े डोम समुदाय का युवक राकेश कुमार ने अपनी जाति का पुश्तैनी कार्य छोड़कर पढाई के बल पर आज जो मूकाम हासिल किया है।,वह काबिलेतारीफ़ है। पुलिस मेंस एसोसिएशन इनके माता-पिता को सैलूट करता है। सम्मानित करने वालों में मेंस एसोसिएशन के मंत्री के आलावा जय प्रकाश पासवान, बीएमपी टू के वरिष्ठ पुलिस नेता रवि शशिकुमार,कुमुद रंजन, केशलाल राम सहायक अवर निरीक्षक, अरूण पासवान, परमानंद सिंह, हवलदार राजदेव शर्मा, योगेंद्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, भूषण वर्मा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित थे। रोहतास जिले के बांक निवासी राकेश कुमार ने कहा कि उसने पढाई के दौरान अपनी जाति की वजह से कई मुश्किलों को झेला, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। हमारे समुदाय में जाति में शिक्षा के प्रति जागरूकता आवश्यक है। इस समुदाय के लोग जब तक पढेंगे-लिखेंगे नहीं। तब तक उनका समग्र विकास नहीं हो सकता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.