Move to Jagran APP

पटना से भभुआ जा रही बस कोचस में पलटी ,एक मजदूर की मौत

रोहतास । स्थानीय थानाक्षेत्र के एनएच 30 स्थित धर्मावती नदी के जर्जर पुल के नीचे बनाए गए मिट्टी एवं ख

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Nov 2020 06:03 PM (IST)Updated: Sun, 01 Nov 2020 06:03 PM (IST)
पटना से भभुआ जा रही बस कोचस में पलटी ,एक मजदूर की मौत

रोहतास । स्थानीय थानाक्षेत्र के एनएच 30 स्थित धर्मावती नदी के जर्जर पुल के नीचे बनाए गए मिट्टी एवं खर पतवार के डायवर्सन पर रविवार की सुबह पटना से भभुआ जा रही रात्रि बस पलट गई। इसमें उसपर सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में कराया गया। मृतक आलमगीर 22 वर्ष बांका जिला के ताहिरपुर निवासी मो. अजहरुल का पुत्र था, जबकि घायलों में भागलपुर जिला के सीमानपुर निवासी नूर अंसारी के अलावे अन्य शामिल हैं। बस पर 75 यात्री सवार थे, जिसमें सभी मजदूर थे। सभी पटना से चलकर उत्तरप्रदेश के वाराणसी ,चंदौली एवं भदोही जिला के विभिन्न जगहों पर मजदूरी करने जा रहे थे।सभी मजदूर एक साथ मिलकर इस बस को मोहनिया तक रिजर्व किए थे। जिसके बाद वे दूसरी बस से वाराणसी व अन्य जगहों पर जाते। तीन बजे भोर के करीब कोचस से गुजर रही बस का चक्का फिसल गया, जिससे बस नदी में पलट गई। बस में कई मजदूर स्लीपर पर भी सो रहे थे। बस के पलटने से यात्रियों के बीच हाहाकार मच गई।चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आस पास के कुछ लोग मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच बचाव कार्य में लग गए। सूचना पाकर तत्काल पुलिस गश्ती दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। बस के अंदर फंसे सभी यात्रियों को खिड़की व दरवाजे से बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक मजदूर जो स्लीपर पर सोया हुआ था उसकी मौत चोट लगने के कारण हो गई। मृतक का अंत्यपरीक्षण सासाराम में कराने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.