Move to Jagran APP

Bihar: जल्‍द ही विशाखापट्टनम से चलेगी संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस, यहां जानिए क्‍या होगी ट्रेन की टाइमिंग

रोहतास और आसपास के जिले के लोगों के लिए आने वाले दिनों में आंध्र प्रदेश खासकर विशाखापत्तनम जाना आसान हो जाएगा। संबलपुर-बनारस के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जल्द ही विशाखापट्टनम से होगा। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन विशाखापट्टनम से प्रत्येक बुधवार व रविवार को सुबह 04.10 में खुलेगी जो सोमवार व गुरुवार को पूर्व की भांति निर्धारित समय 09.25 पर बनारस पहुंचेगी।

By dhanjay kumarEdited By: Mohit TripathiPublished: Wed, 27 Sep 2023 08:03 PM (IST)Updated: Wed, 27 Sep 2023 08:03 PM (IST)
विशाखापत्तनम तक चलेगी संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन। (जागरण फोटो)

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास): रोहतास और आसपास के जिले के लोगों के लिए आने वाले दिनों में आंध्र प्रदेश खासकर विशाखापत्तनम जाना आसान हो जाएगा। संबलपुर-बनारस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18311/18312 साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जल्द ही विशाखापट्टनम से होगा।

loksabha election banner

इस संबंध में मंजूरी देते हुए रेलवे बोर्ड ने विभागीय अधिकारियों को तिथि एवं परिचालन का समय निर्धारित करने का निर्देश दिया है।

बनारस से चलने वाली यह ट्रेन संबलपुर व विशाखापट्टनम के बीच बारगढ़ रोड, बालानगर, तितरागढ़, केसिंग, मुनीगुड्डा, रायगढ़, पार्वतीपुरम, विजयनगरम व कोतवालसा स्टेशन पर रूकेगी।

क्या होगी ट्रेन की टाइमिंग ?

जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन विशाखापट्टनम से प्रत्येक बुधवार व रविवार को सुबह 04.10 में खुलेगी, जो सोमवार व गुरुवार को पूर्व की भांति निर्धारित समय 09.25 पर बनारस पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन सोमवार व गुरुवार को बनारस से 15.00 बजे खुलेगी और शुक्रवार व मंगलवार को शाम 19.30 में विशानापट्टनम पहुंचेगी।

एंबुलेंस ट्रेन के नाम से फेमस है ट्रेन

बता दें कि यात्री संघों के द्वारा इस ट्रेन को विशाखापट्टन से चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पहले से भी इस ट्रेन को एंबुलेंस के नाम से भी जाना जाता है। इससे सासाराम व डेहरी स्टेशन से काफी संख्या में लोग इलाज कराने के लिए बनारस व रांची जाते हैं।

यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में दो दिन संबलपुर व बनारस के बीच चलती है, जबकि अन्य पांच दिन इंटरसिटी एक्सप्रेस के रूप में रांची-बनारस के बीच चलती है।

यह भी पढ़ें: BSSC Bihar CGL Result 2023: BSSC ने जारी किया CGL 3 परीक्षा का रिजल्ट, 2464 अभ्यर्थियों ने लहराया परचम

Bihar Politics: ठाकुर के कुएं में उतरी बिहार की सियासत, मनोज झा की 'कविता' पर राजपूतों ने छेड़ा संग्राम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.