Move to Jagran APP

न्यायाधीश पहुंचे धमदाहा, किया कोर्ट रूम का निरीक्षण

पूर्णिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश किशोर प्रसाद गुरुवार को धमदाहा पहुंचे। यहां उन्होंने सर्व

By JagranEdited By: Published: Thu, 01 Oct 2020 07:16 PM (IST)Updated: Thu, 01 Oct 2020 07:16 PM (IST)
न्यायाधीश पहुंचे धमदाहा, किया कोर्ट रूम का निरीक्षण

पूर्णिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश किशोर प्रसाद गुरुवार को धमदाहा

पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम कोर्ट रूम का निरीक्षण किया एवं मौके पर मौजूद मुंसिफ अरविद कुमार सिंह को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद एसडीओ कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर अनुमंडल न्यायालय के प्रस्तावित भूमि से जुड़े दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद जमीन के रैयतों को उक्त भूमि के रैयतों को मुआवजे की राशि का भुगतान शुरू करने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रस्तवित भूमि पर जाकर उसका भी निरीक्षण करते हुए यह जाना कि उक्त भूमि तो लैंड तो नहीं है। एवं उसमें जलभराव की समस्या तो नही है लेकिन भूमि देखने के बाद न्यायाधीश संतुष्ट दिखे, भूमि के निरीक्षण के दौरान तेज बारिश भी हो रही थी। बावजूद इसके न्यायाधीश ने भूमि के चौहद्दी का बारीकी से निरीक्षण करते हुए एसडीओ एवं सीओ से आवश्यक जानकारी लिया, इसके बाद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्यामकांत झा से भी न्यायाधीश ने उनका हाल चाल जाना इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने न्यायाधीश को जनवरी माह से खाली पड़े सब जज के पद के बारे में जानकारी देकर जल्द से जल्द सब जज पदस्थापित करने की मांग की जिसपर न्यायाधीश ने कहा कि जल्द से जल्द यहां सब जज को पदस्थापित किया जाएगा।इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्णिया अनिल कुमार ठाकुर , धमदाहा मुंसफ अरविद कुमार सिंह,एसडीओ राजेश्वरी पांडे,डीएसपी रमेश कुमार,एएसडीओ संजीव कुमार सज्जन,वरीय उपसमाहर्ता अनुपम,सीओ अमर कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.