Rajnath Nath : राजनाथ सिंह ने डायनासोर से की कांग्रेस की तुलना, माले को बताया मुड़ी कटवा; नए बयान से सियासत तेज
Bihar Politics आज शाम से सातवें चरण के चुनाव का शोर थम जाएगा। 1 जून को मतदान होना है। इस बीच केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बिहार में लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने मंच से लगातार कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने डायनासोर से कांग्रेस की तुलना कर दी। इसके अलावा उन्होंने माले को मुड़ी कटवा तक कह दिया।
जागरण टीम, पटना। Bihar Politics News Hindi रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि जिस तरह डायनासोर पृथ्वी से लुप्त हो गए, उसी तरह भारत से दस साल बाद कांग्रेस भी लुप्त हो जाएगी। एनडीए का मतलब भारत जोड़ो होता है, आइएनडीआइए का मतलब भारत तोड़ो होता है। भाकपा-माले मुड़ी कटवा पार्टी है। ऐसी पार्टी से सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष महंगाई का शोर मचा रहा है। जबकि, भारत की महंगाई दर दुनिया के किसी भी देश से बहुत कम यानी तीन प्रतिशत से भी कम है।
राजनाथ सिंह ने यहां की चुनावी सभा
वे बुधवार को बिक्रमगंज के गांधी मैदान व औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण सिन्हा स्टेडियम में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के रालोमो प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, पटना साहिब क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद व बक्सर लोकसभा क्षेत्र के दिनारा में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
राजनाथ ने कहा कि राजद (RJD) में परिवारवाद भरा है। लालटेन का तेल समाप्त हो रहा है। बुझने की कगार पर है, इसलिए भभक रहा है। सवर्णों के गरीबों को देश में पहली बार नरेन्द्र मोदी सरकार ने 10 प्रतिशत आरक्षण दिया। हमने वादे के अनुसार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई, अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाया।
अब कोई आतंकी घटना को अंजाम देकर भाग नहीं सकता- राजनाथ सिंह
उन्होंने कहा कि रामराज्य लाना है तो नरेन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है। बिहार के लोग राजनीतिक दृष्टि से बहुत आगे हैं, वे सब समझते हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि अब कोई आतंकी घटना को अंजाम देकर भाग नहीं सकता। हमारे बहादुर सैनिक उसे वहीं ढेर कर देंगे और जरूरत पड़ती है तो घर में घुस कर भी मारते हैं।
उन्होंने कहा कि अब सीमा पर गोलीबारी की स्थिति में हमारे सैनिक बिना आदेश की प्रतीक्षा किए जवाबी कार्रवाई करते हैं। यह 56 इंच सीने का कमाल है। 52 साल के कांग्रेस काल में भारत का जो कद होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया। आज पूरा विश्व भारत की सुनता है। पहले बम, गोली, फाइटर, जेट, मिसाइल सब कुछ दूसरे देश से खरीदते थे, अब सुरक्षा यंत्र का निर्माण भारत खुद कर रहा है।
यह भी पढ़ें-