Move to Jagran APP

बिहार में रफ्तार पकड़ेंगी रेलवे की योजनाएं, रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने अधिकारियों को दिया मंत्र

Railway News बिहार में रेलवे की योजनाओं की गति और बढ़ेगी। इसके लिए रेल मंत्री ने अधिकारियों को मंत्र दिया है। पूमरे के लंबित परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्रीय रेलों के महाप्रबंधकों के साथ की समीक्षा बैठक

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Wed, 23 Feb 2022 10:29 AM (IST)Updated: Wed, 23 Feb 2022 10:29 AM (IST)
रेलवे की योजनाओं को मिलेगी रफ्तार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Indian Railway Update: पूर्व मध्‍य रेलवे के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत बिहार, झारखंड और उत्‍तर प्रदेश में रेलवे की योजनाएं अब तेजी से आगे बढ़ेंगी। दरअसल, रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को सभी क्षेत्रीय रेलों के महाप्रबंधक के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीके त्रिपाठी सहित रेलवे बोर्ड के अन्य उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में रेलमंत्री ने सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्र के लंबित रेल परियोजनाओं को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तावित निवेश पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में रेल मंत्री ने बजट में धनराशि मिलने से पहले ही रेल विकास से संबंधित योजनाओं की कागजी प्रक्रिया पूरी करने को कहा। इससे परियोजनाएं बिना किसी विलंब के समय से पूरी होंगी। धनराशि आवंटित होने के बाद अगर रेल विकास की योजनाएं बनाने का काम शुरू किया जाता है तो इसमें कई महीने लग जाते हैं और कार्य समय से प्रारंभ नहीं हो पाता है। रेल मंत्री ने पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में चल रहे महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की।

इस दौरान महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की प्रगति से उन्हें अवगत कराया। इसके साथ ही महाप्रबंधक ने रेल मंत्री को वैसी परियोजनाओं से भी अवगत कराया, जो महत्वपूर्ण रेलखंडों पर रेल परिचालन में अड़चन को दूर करने में काफी सहायक होगा। रेल मंत्री ने वैसी परियोजनाओं को उच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया, जिससे रेल राजस्व प्राप्त होता हो। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न करने की हिदायत दी। मालगाडिय़ों के समयबद्ध परिचालन पर जोर दिया। महाप्रबंधकों को रेल परिचालन में संरक्षा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।

जनवरी में रेल ने की रिकार्ड 135.35 मिलियन टन ढुलाई

पूर्व मध्य रेल द्वारा माल लदान के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 के जनवरी माह तक रिकार्ड 135.35 मिलियन टन माल ढुलाई की गई है। यह ढुलाई पूर्व मध्य रेल द्वारा अब तक किसी भी वर्ष के जनवरी माह तक की गई माल ढुलाई की तुलना में सर्वाधिक है। रेलवे बोर्ड द्वारा जनवरी माह तक दिया गया लक्ष्य 133.93 मिलियन टन को पीछे छूट गया है।

पूर्व मध्य रेल द्वारा रिकार्ड कायम करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के अप्रैल से जनवरी तक 135.35 मिलियन टन माल का लदान किया गया है जबकि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान इसी अवधि में 112.64 मिलियन टन माल का लदान किया गया था। इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक किया गया माल लदान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 20.59 प्रतिशत अधिक है ।

अकेले जनवरी में कुल 15.92 मिलियन टन रिकार्ड माल लदान हुआ। यह रिकार्ड है। यह लदान पिछले साल जनवरी में किए गए 12.67 मिलियन टन से 25.65 प्रतिशत एवं लक्ष्य से 5.57 प्रतिशत अधिक है । वित्तीय वर्ष 2019-20 में 149.49 मिलियन टन की माल ढुलाई की गई थी। परंतु इसके अगले वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोविड-19 के बावजूद 140.17 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई थी जो वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में मात्र 09 मिलियन टन कम था।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.