Bihar Politics: '400 तो दूर 200 पार करना भी हिमालय जैसा', PM Modi के टारगेट पर RJD का तंज
राजद नेता शिवानंद तिवारी ने दावा किया कि चार सौ पार का नारा लगाने वालों के लिए दो सौ भी पार कर पाना हिमालय लांघने के बराबर दिखाई दे रहा है। शिनानंद तिवारी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में ही भाजपा का पैर उखड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी जी के चरम व्यक्तिवाद ने पूरी पार्टी को अपने उपर आश्रित बना दिया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि पहले चरण के मतदान में ही भाजपा का पैर उखड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। चार सौ पार का नारा लगाने वालों के लिए दो सौ भी पार कर पाना हिमालय लांघने के बराबर दिखाई दे रहा है।
उन्होंने शनिवार को कहा कि पिछले दस वर्षों में भाजपा चुनाव लड़ने के लिए मोदी जी के नाम पर ही निर्भर हो गई है। पंचायत का चुनाव हो या लोकसभा का, प्रत्येक चुनाव में मोदी जी का ही नारा सुनाई देता है। दरअसल मोदी जी के चरम व्यक्तिवाद ने पूरी पार्टी को अपने उपर आश्रित बना दिया है।
शिवानंद तिवारी ने कहा कि मोदी जी पिछले दस वर्षों से देश के प्रधानमंत्री हैं। लेकिन उनकी सरकार ने देश के ग़रीबों के लिए, किसानों और बेरोज़गारों के लिए क्या किया है, यह नहीं बताते हैं। इस चुनाव में भी मोदी की गारंटी और मोदी है तो मुमकिन है जैसे नारे पर भाजपा चुनाव लड़ रही है।
राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि भगवान राम, आस्था, राम नवमी में मछली खाना, मुग़लिया दिमाग़, सनातन का अपमान आदि सांप्रदायिकता की ध्वनि मोदी जी के हर भाषण में सुनाई देती है। इन बातों का आम आदमी से कोई रिश्ता नहीं है। लोकसभा चुनाव के माध्यम से जनता मोदी जी की विदाई की तैयारी कर रही है।
पूरी तरह बिखर चुका है विपक्षी कुनबा: राजीव रंजन
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा कि विपक्ष का कुनबा पूरी तरह से बिखरा हुआ है। वहीं एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। मुंगेर लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नामांकान से लौटने के बाद उन्होंने यह बात कही।राजीव रंजन ने कहा कि विपक्ष के लोगों के बयानों को देखें तो उनकी हताशा साफ नजर आती है। वास्तव में विपक्ष चुनाव लड़ने की रस्म अदायगी भर कर रहा।
राजीव रंजन ने कहा कि मुंगेर के लोग भूले नहीं हैं कि लालू-राबड़ी राज में उनके क्षेत्र में भय का कैसा माहौल था। राजद के कुशासन में मुंगेर अपराधियों का अड्डा बन गया था। नीतीश कुमार की सरकार ने मुंगेर की सांस्कृतिक व अध्यात्मिक पहचान को फिर से बहाल किया है।यह भी पढ़ें: 'Lalu-Rabri का जंगलराज...,' जमुई गाली कांड पर फिर छलका Chirag Paswan का दर्द, तेजस्वी-मीसा को भी सुनाई खरी खोटी
Bihar Politics: मैं भगवान से यही प्रार्थना करूंगा..., नीतीश के 'बच्चा पैदा करने' वाले बयान पर भड़के तेजस्वी यादव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।