Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections: चुनाव के दौरान भूलकर भी ना करें ऐसा काम, प्रशासन की होगी पैनी नजर; खर्चे को लेकर आया नया अपडेट

    Lok Sabha Polls लोकसभा आम चुनाव के दौरान खर्च पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। चुनाव से पहले अथवा चुनाव के दौरान किसी खाता से असामान्य एवं बड़ी मात्रा में राशि की निकासी अथवा लेन-देन की रिपोर्ट प्रशासन लेगा। अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) इसकी निगरानी करेंगे और रिपोर्ट भी देंगे। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की बैठक में यह निर्देश दिया गया।

    By Jagran News Edited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 07 Feb 2024 10:58 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। Lok Sabha Elections लोकसभा आम चुनाव के दौरान खर्च पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। चुनाव से पहले अथवा चुनाव के दौरान किसी खाता से असामान्य एवं बड़ी मात्रा में राशि की निकासी अथवा लेन-देन की रिपोर्ट प्रशासन लेगा। किसी क्षेत्र में राशि की मांग 20 प्रतिशत या अधिक होने पर खास ध्यान रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) इसकी निगरानी करेंगे और रिपोर्ट भी देंगे। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की बैठक में यह निर्देश दिया गया।

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने समाहरणालय में एसएसपी राजीव मिश्रा व अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में अधिकारियों को कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करें। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निरोधात्मक कार्रवाई एवं शस्त्र सत्यापन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

    इंटेलिजेंस कमेटी रखेगी नजर

    व्यय संवेदनशील पाकेट और व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों की पहचान करने तथा निर्वाचन व्यय की कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया। इस कार्य के लिए पहले से डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस कमेटी गठित है।

    समिति में राज्यकर संयुक्त आयुक्त, सभी एसडीओ, एसडीपीओ, सहायक उत्पाद आयुक्त, सहायक आयुक्त सीमा शुल्क, एलडीएम, आयकर अधिकारी एवं अन्य बतौर सदस्य हैं। निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के लिए सभी प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सार्थक समन्वय होना चाहिए।

    बड़ी मात्रा में अवैध नगद, मादक पदार्थों, कीमती धातुओं इत्यादि को नियमानुसार जब्त किया जाए। एलडीएम पैसों के अत्यधिक लेन-देन पर नजर रखेंगे और रिपोर्ट देंगे।

    कुछ खास बैंक खातों से छोटी-छोटी मात्रा में ऑनलाइन कई व्यक्तियों के खाते में राशि ट्रांसफर पर विशेष ध्यान रखना होगा।

    मतदान के लिए गांव-गांव चलाएं अभियान

    डीएम ने चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव-गांव में अभियान चलाकर लोगों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता अच्छी स्थिति नहीं है। इसमें परिवर्तन लाने के लिए स्वीप गतिविधि अंतर्गत नियमित तौर पर कार्यक्रम का आयोजन करें।

    डीएम व एसएसपी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं उत्तरदायित्वपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार लघु उद्यमी योजना : किसको मिलेंगे 2 लाख रुपये? पहली किस्त की राशि से करना होगा ये बड़ा काम, नहीं तो...

    Bihar Politics: आरजेडी ने अपने ही MLC पर लगाए 5 गंभीर आरोप, पत्र में बताया कि आखिर रामबली सिंह पर क्यों हुई कार्रवाई