Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav Birthday: परिवार ने लालू यादव का 77वां जन्मदिन किया सेलिब्रेट, देखें तस्‍वीर; अब राबड़ी आवास पर होगा बड़ा जश्‍न

    Updated: Tue, 11 Jun 2024 08:29 AM (IST)

    Lalu Yadav 77th Birthday राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का आज मंगलवार को 77वीं जन्मदिन है। रात 12 बजे के बाद मंगल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lalu Yadav Birthday: परिवार ने लालू यादव का 77वां जन्मदिन किया सेलिब्रेट।

    राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का आज मंगलवार को 77वीं जन्मदिन है। राबड़ी आवास पर लालू यादव ने बेटी व अन्‍य नेता-कार्यकर्ताओं की उपस्थिति‍ में केक काटा।

    रात 12 बजे के बाद मंगलवार लगते ही परिवार ने राजद सुप्रीमो का जन्‍मदिन मनाया। बड़े बेटे तेज प्रताप ने इस सेलिब्रेशन की तस्‍वीरें भी अपने एक्‍स हैंडल पर साझा की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में लालू यादव को किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहि‍णी आचार्य ने भी पि‍ता के जन्‍म‍दिन पर अपनी भावनाएं एक्‍स पर व्‍यक्‍त की।

    राज्य मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक आयोजन

    पार्टी ने लालू की जन्मतिथि पर राज्य मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक विभिन्न आयोजनों की योजना बनाई है।इस मौके को यादगार बनाने के लिए राजद के प्रदेश कार्यालय को भी भव्य रोशनी से सजाया गया है।

    पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन और एजाज अहमद ने बताया कि पार्टी प्रमुख की जन्मतिथि के दिन प्रत्येक जिला, प्रत्येक प्रखंड में पार्टी नेता विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। कहीं दरिद्र नारायण भोज की व्यवस्था की गई है तो कहीं अस्पतालों में रोगियों के बीच फल और मिठाई वितरण का कार्यक्रम है।

    पटना की कई सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा गया है कि सामाजिक न्याय और धर्म निरपेक्षता के पुरोधा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद को 77वीं जन्मतिथि की बधाई। दोनों नेताओं ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे राबड़ी देवी के आवास 10, सर्कुलर रोड पर पार्टी नेताओं की उपस्थिति में लालू प्रसाद केक काटकर अपनी जन्मतिथि मनाएंगे।

    बता दें कि लालू प्रसाद का जन्म गोपालगंज के फुलवरिया गांव में हुआ था। उनका जीवन संघर्षो से भरा रहा। लेकिन, अपनी राजनीतिक सूझबझ और समझदारी से उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर रेल मंत्री तक का सफर तय किया।