Move to Jagran APP

बिहार में लालू प्रसाद यादव को नजरअंदाज करना मुश्किल, तीन दशक से उनके आसपास घूम रही सियासत

Lalu Yadav Birthday Special आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति में तीन दशक से अधिक समय से मुख्‍यधारा में टिके हुए हैं। सत्‍ता पक्ष भी उनके विरोध की राजनीति कर उन्‍हें सियासी जिंदगी देते रहा है। आइए जानें।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 10 Jun 2021 10:38 AM (IST)Updated: Fri, 11 Jun 2021 10:13 AM (IST)
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। फाइल तस्‍वीर।

पटना, अरविंद शर्मा। Lalu Prasad Yadav Birthday राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) शुक्रवार को उम्र के 74वें साल में प्रवेश कर चुके हैं। करीब 31 सालों के उनके राजनीतिक जीवन (Political Life of 31 years) में कई झंझावात आए, लेकिन बिहार की सियायत (Bihar Politics) में उनकी अहमियत बरकरार रही। चारा घोटाला (Fodder Scam) में लंबे समय तक जेल में रहने के बावजूद विपक्ष की राजनीति (Opposition Politics) उनके आसपास ही घूमती दिखी। अब उनके जमानत पर रिहा होने के बाद बिहार की सियासत फिर नए सिरे से गरमाएगी, यह तय है।

loksabha election banner

बिहार की राजनीति में लालू अहम किरदार

बिहार की राजनीति पर गौर करें तो आज भी यह लालू विरोध के नाम पर रही है। सत्‍ता पक्ष के विकास, रोजगार या कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे भी लालू पर आकर ठहर जाते हैं। सत्‍ता पक्ष लालू-राबड़ी के राज की याद दिला कर अपने काल की तुलना उस दौर से करता है। बीते विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से लेकर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के तमाम नेताओं के निशाने पर लालू प्रसाद यादव ही रहे। समर्थन हो या विरोध, बिहार की राजनीति में लालू अहम किरदार रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav Birthday Special: लालू के साथ अब गरमाएगी बिहार की सियासत, बंगाल के बाद यूपी चुनाव पर नजर

बीते विधानसभा चुनाव ने भी दी मजबूती

बीते लोकसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद लगा था कि लालू राजनीति के हाशिए पर जा रहे हैं। साथ ही उनके राजनीतिक उत्‍तराधिकारी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े हो गए थे। विपक्षी महागठबंधन (Mahagathbandhan) के अन्‍य दलाें की भी हालत भी कुछ ऐसी ही रही। लेकिन लालू बिहार की राजनीति में बने रहे। बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। इससे न केवल तेजस्‍वी का कद बढ़ा, बल्कि लालू काे भी को मजबूती मिली।

अपने वोटों पर रखते मजबूत पकड़

आखिर लालू का इतना विरोध क्‍यों? इसे जानने के लिए बिहार की सामाजिक संरचना को जानना-समझना होगा। दरअसल, बिहार में आज भी जातिवाद एक जमीनी सच्‍चाई है। लालू ने अपनी सोशल इंजीनियरिंग में यादवों के साथ मुसलमानों को जोड़कर जो एम-वाई समीकरण बनाया, उसे कोई भी दल नजरअंदाज नहीं कर सकता है। विपक्षी भी मानते हैं कि लालू का जनता से, खासकर ग्रामीण इलाकों में कनेक्‍ट करने की काबिलियत उन्‍हें अलग स्‍थान देती है। आरजेडी के एम-वाई समीकरण में अन्‍य राजनीतिक दलों ने सेंध लगा दी है, बदले में दलित-मुस्लिम व दलित आदि जैसे कई वोट बैंक भी बन गए हैं, लेकिन आज भी लालू की अपने वोट बैंक पर पकड़ को नजरअंदाज करना मुश्किल है। ऐसे में लालू अपने विरोध के कारण भी चर्चा में रहते आए हैं।

लालू के बिहार आने पर फिर गरमाएगी सियासत

सवाल उठता है कि अब आगे क्‍या? लालू जमानत पर रिहा होकर अभी दिल्‍ली में बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के पास हैं। वही मीसा, जिनका जन्‍म तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) द्वारा लागू आपातकाल (Emergency) के दौर में लालू के मीसा (कानून) के अंतर्गत जेल में रहने के दौरान हुआ था। खैर, आपातकाल व लालू द्वारा बेटी का नाम मीसा रखने का किस्‍सा फिर कभी, फिलहाल राजनीति का चक्‍का घूम गया है। लालू आज महागठबंधन में कांग्रेस (Congress) के साथ हैं। कोरोना की वर्तमान लहर (CoronaVirus Second Wave) के खत्‍म होने के बाद उनके बिहार आने की उम्‍मीद है। बिहार में उनकी मौजूदगी क्‍या राजनीतिक गुल खिलाएगी, यह देखना शेष है। फिलहाल, लालू अगर एनडीए से जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) व मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) का मांह भंग करने में कामयाब हुए तो बिहार में सियायत बड़ी करवट ले सकती है। वैसे मांझी व सहनी ने ऐसी संभावना से इनकार किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.