Move to Jagran APP

पटना से जाते समय धू-धू कर जलने लगी इनोवा कार, गाड़ी से कूदकर मालिक समेत चार ने बचाई जान

नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोबरी पुल के समीप बेनार-सकसोरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक कार आग का गोला बन कर स्‍वाहा हो गई। हालांकि संयोग था कि कार सवार लोगों को कुछ नहीं हुआ।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Wed, 05 Jan 2022 04:15 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jan 2022 04:15 PM (IST)
कार में लगी आग और उसके बाद का हाल। जागरण

बिहारशरीफ, जागरण संवाददाता। नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोबरी पुल के समीप बेनार-सकसोरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक कार आग का गोला बन कर स्‍वाहा हो गई। हालांकि संयोग था कि कार सवार लोगों को कुछ नहीं हुआ। दरअसल चलती इनोवा कार में आग (Fire in Innova Car) लग गई। इनोवा चालक समेत सवार अन्य चार लोगों ने कूदकर जान बचाई। शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है। घटना में कार पूरी कर तरह जल गई। इस घटना से काफी देर तक अफरातफरी मची रही।  

सर्विसिंग करा जमुई लौटते समय हुआ हादसा 

बताया जाता है कि कार मालिक सिकंदर कुमार वाजपेयी गाड़ी की सर्विसिंग कराकर पटना से लौट रहे थे। उन्हें जमुई अपने घर जाना था। कार पूरी रफ्तार में चला रहे थे। इसी दौरान स्पार्क हुआ। इसके बाद इंजन से तेजी से धुआं निकलने लगा। उन्हें जब तक इसका अहसास हुआ कार में आग लग गई। इसके बाद आनन फनन में कार सवार वाजपेयी व तीन अन्‍य कार से कूदे। ये लेाग निकले कि कार में तेजी से आग फैल गई।

बेबस हो देखते रहे जलती कार 

सभी लोग बेबस देखते रह गए। आसपास कोई बस्ती या गांव नहीं होने से कोई आग बुझाने भी नहीं पहुंचा। कुछ ही देर में सबकुछ जल गया। बस ढांचा बच गया। इस संबंध में  बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि कार के मालिक सिकंदर कुमार ने आवेदन दिया है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही गई है। कार सवार सभी चार लोग सुरक्षित हैं। केस दर्ज किया गया है। कार की हालत देख लोगों का कहना था कि संयोग था कि कार सवार लेाग सुरक्ष‍ित बच गए। वरना जैसी घटना हुई थी अनहोनी से इंकार नही किया जा सकता। हालांकि ऐसी लग्‍जरी गाड़ी में शार्ट सर्किट होने पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.