Gold-Silver Price Today: शादियों पर लगी ब्रेक, चांदी ने फिर भी लगाई 1100 रुपये की लंबी छलांग, सोने का ऐसा है भाव
पटना सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी 1100 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई। सोना भी 100 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल कर 65 हजार के पार पहुंच गया। सोना-चांदी में दर्ज मजबूती के बाद चांदी 74500 रुपये पर आ गई। वहीं सोना बिठूर 65100 रुपये और 22 कैरेट 64950 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गए।
जागरण संवाददाता, पटना। स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में गुरुवार उड़ान भरती चांदी 1100 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई। सोना भी 100 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल कर फिर 65 हजार के पार पहुंच गया।
सोना-चांदी में दर्ज मजबूती के बाद चांदी 74,500 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई। वहीं, सोना बिठूर 65,100 रुपये व 22 कैरेट 64,950 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गए। एक दिन पहले चांदी 600 रुपये और सोना 100 रुपये की राहत दी थी।
धातुओं में कायम मजबूती को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार के हलचल का प्रभाव मान रहे है। धातुओं में उत्पन्न हालत को एक तबका स्थायी नहीं मान कर आने वाले समय में राहत मिलने की उम्मीद लगाए हुए है।
खरमास ने धीमा किया कारोबार
बाजार की स्थिति यह है कि शादी- विवाह पर खरमास को लेकर एक माह तक विराम लगने की स्थिति में ग्राहकी मांग सिमट गयी है। इसी बीच धातुओं में फिर कायम तेजी के कारण से ग्राहकी कमजोर पड़ सकती है। खासतौर पर चांदी की मजबूती से कारखानेदार की मांग घट सकती है।
बाजार की स्थिति यह है कि ग्राहकों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चलने के साथ आभूषण गढ़नेवालों और कारखानेदारों की खरीदारी कायम है। इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव दिखाई पड़ रहा है। इसी बीच चांदी के निरंतर मजबूत होने के कारण से कारखानेदार हाथ खींच कर खरीदारी कर रहे है।
लाइटवेट आभूषणों की मांग बढ़ी
खरीददार सोना की मजबूती से लाइटवेट आभूषण की खरीद को तरजीह दे रहे है। बाजार पंडित का तर्क है कि धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव कायम रह सकते है। इसका प्रभाव व्यापारिक कामकाज पर दिख सकता है।
यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2024: खरमास ने शादियों पर लगाई रोक, अब कब बजेगी शहनाई; यहां देखें शुभ विवाह मुहूर्त की पूरी लिस्ट
Bihar Jamin Jamabandi: जमीन की जमाबंदी को तुरंत कराएं आधार कार्ड से लिंक, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।