Move to Jagran APP

Bihta Airport News: बिहटा में बनेगा पटना एयरपोर्ट से बड़ा टर्मिनल, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 1453 करोड़ रुपये

बिहटा एयरपोर्ट पर सिविल इंक्लवे निर्माण के लिए राज्य सरकार ने पहले चरण में 126 एकड़ जमीन दी थी जिसमें 108 एकड़ भूमि पर टर्मिनल भवन और 18 एकड़ में स्टेट हैंगर का निर्माण होना है। इसके अतिरिक्त आठ एकड़ भूमि की मांग की गई थी जिसके अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई। अधिसूचना जारी कर शेष जमीन एयरपोर्ट आथोरिटी को सौंप दी जाएगी।

By Prashant Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 18 Mar 2024 05:39 PM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2024 05:39 PM (IST)
Bihta Airport News: बिहटा में बनेगा पटना एयरपोर्ट से बड़ा टर्मिनल, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 1453 करोड़ रुपये
बिहटा में बनेगा पटना एयरपोर्ट से बड़ा टर्मिनल, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 1453 करोड़ रुपये (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, पटना। बिहटा में पटना एयरपोर्ट से बड़ा टर्मिनल बनने में आ रहीं अड़चनें लगभग दूर हो गई हैं। बिहटा एयरपोर्ट को पिछले वर्ष जुलाई में वित्तीय स्वीकृति मिल गई थी। अब प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

loksabha election banner

उम्मीद थी कि फरवरी अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी दो महीने और लगने के संभावना है। बिहटा एयरपोर्ट पर सिविल इंक्लवे निर्माण के लिए राज्य सरकार ने पहले चरण में 126 एकड़ जमीन दी थी, जिसमें 108 एकड़ भूमि पर टर्मिनल भवन और 18 एकड़ में स्टेट हैंगर का निर्माण होना है।

पूरी हुई अधिग्रहण की प्रक्रिया

इसके अतिरिक्त आठ एकड़ भूमि की मांग की गई थी, जिसके अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई। अधिसूचना जारी कर शेष जमीन एयरपोर्ट आथोरिटी को सौंप दी जाएगी। सात करोड़ रुपये की लागत से आठ फीट ऊंची और चार किमी लंबी चारदीवारी बनाई गई है।

प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 1453 करोड़ रुपये

इस परियोजना पर कुल 1,453 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका पहला बजट आठ सौ करोड़ रुपये था, लेकिन निर्माण शुरू होने में पांच वर्षों के विलंब की वजह से राशि बढ़ गई। इसके निर्माण में न्यूनतम तीन वर्षों का समय लगेगा। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड से बिहटा एयरपोर्ट पहुंचना आसान होगा।

ये भी पढ़ें- बिहार NDA में सीट शेयरिंग फाइनल: BJP को 17 और चिराग को 5, नीतीश की JDU को क्या मिला?

ये भी पढ़ें- Ranchi Varanasi Vande Bharat: रांची-वाराणसी वंदे भारत का परिचालन शुरू, इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, जानिए टाइमटेबल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.